नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में पारा 46.7 पहुंच गया था. मौसम विभाग भी लगातार दिल्ली में बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान लगा रहा था. गुरुवार को जैसे-जैसे शाम बीतता गया, मौसम भी खराब होता गया. पहले तेज हवाएं चलने लगी, फिर हवा आंधी में तब्दील हो गई और रात होते ही बिजली कड़कने के साथ-साथ जमकर बारिश भी होने लगी. इसका असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.
जानकारी के अनुसार शुरुआत में दिल्ली एयरपोर्ट की रख-रखाव करने वाली डायल ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई, दिल्ली एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाली विमान को लैंड करने में परेशानी होने लगी. इसी कारण से मुंबई से, बंगलुरु से, राजकोट से और विशाखापट्टनम से दिल्ली आने वाली अलग-अलग फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया.
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई तरह की आधुनिक तकनीकी इंतजाम किए गए हैं, लेकिन मौसम खराब होने के बाद फ्लाइट को दिल्ली मैं लैंड करने की वजह दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना मजबूरी है. फ्लाइट डायवर्ट होने से हवाई यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें, गुरुवार को ही दिल्ली से बैंकॉक जानेवाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में खराबी आने के चलते करीब साढ़े सात घंटे तक करीब 300 यात्री फंसे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, तोड़े नीलामी के सारे रिकॉर्ड