ETV Bharat / state

World Book Fair 2023 : विश्व पुस्तक मेला का समापन आज , कई किताबों का होगा विमोचन

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 10:21 AM IST

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फरवरी से चल रहे विश्व पुस्तक मेला का समापन रविवार को हो जाएगा. इस दौरान कई प्रकाशक की नई किताबों का विमोचन भी होना है और मेले के आखरी दिन किताबों पर भारी छूट दी जाएगी.

delhi news
विश्व पुस्तक मेला का समापन

नई दिल्ली: यदि अब तक आपने विश्व पुस्तक मेला का दीदार नहीं किया है तो आपके लिए रविवार का दिन आखरी होने वाला है. 25 फरवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेला का समापन रविवार को किया जाएगा. ऐसे में पुस्तक प्रेमियों के लिए रविवार का दिन आखरी है जहां वह पहुंचकर अपनी मन पसंद किताबों का चयन कर खरीद सकते हैं. बता दें कि रविवार को कई प्रकाशक की नई किताबों का विमोचन भी होना है और मेले के आखरी दिन किताबों पर भारी छूट भी दी जाएगी. अगर शनिवार की बात करें तो मेले में पैर रखने की जगह नहीं थी. साथ ही बुक स्टॉल्स के बाहर भी अपनी पसंदीदा किताब खरीदने के लिए पुस्तक प्रेमी को कतारबद्ध देखा गया. अगर पुस्तक प्रेमियों की संख्या की बात करें तो महज शनिवार को 1.75 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे.

रविवार को मेले का आखरी दिन है, ऐसे में यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को 2 लाख से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करने जाएंगे. इसके लिए आईटीपीओ और दिल्ली पुलिस के जवान की अधिक तैनाती रहेगी. एनबीटी की ओर से बताया गया कि शनिवार को दर्जनों किताबों का विमोचन और उनपर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सज्जन सिंह यादव की पुस्तक 'भारत की वैक्सीन विकास-गाथा', बीएन जोशी की 'श्रमतनः ए मेमॉयर स्वामी कैलाशानंद गिरि की 'ए रिवर ऑफ मोक्ष: पिलग्रिमेजेज विद द गंगा', बालाजी विट्टल की प्योर एविल: द बैड मैन ऑफ बॉलीवुड और प्रोफेसर शंकर सहाय की 'चंदौसी जंक्शन' प्रमुख रहीं.

ये भी पढ़ें : nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल

कवि कुमार विश्वास की पुस्तक "कोई दीवाना कहता है" के नए संस्करण का विमोचन भी किया गया, जहां उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए अपनी कविताएं भी सुनाई. पुस्तक विमोचन, गतिविधियों से भरा 5 मार्च 2023 (रविवार) तक चलने वाला यह पुस्तक मेला सभी पुस्तक प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव है. मेले के अंतिम दिन कई साहित्यिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: यदि अब तक आपने विश्व पुस्तक मेला का दीदार नहीं किया है तो आपके लिए रविवार का दिन आखरी होने वाला है. 25 फरवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेला का समापन रविवार को किया जाएगा. ऐसे में पुस्तक प्रेमियों के लिए रविवार का दिन आखरी है जहां वह पहुंचकर अपनी मन पसंद किताबों का चयन कर खरीद सकते हैं. बता दें कि रविवार को कई प्रकाशक की नई किताबों का विमोचन भी होना है और मेले के आखरी दिन किताबों पर भारी छूट भी दी जाएगी. अगर शनिवार की बात करें तो मेले में पैर रखने की जगह नहीं थी. साथ ही बुक स्टॉल्स के बाहर भी अपनी पसंदीदा किताब खरीदने के लिए पुस्तक प्रेमी को कतारबद्ध देखा गया. अगर पुस्तक प्रेमियों की संख्या की बात करें तो महज शनिवार को 1.75 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे.

रविवार को मेले का आखरी दिन है, ऐसे में यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को 2 लाख से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करने जाएंगे. इसके लिए आईटीपीओ और दिल्ली पुलिस के जवान की अधिक तैनाती रहेगी. एनबीटी की ओर से बताया गया कि शनिवार को दर्जनों किताबों का विमोचन और उनपर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सज्जन सिंह यादव की पुस्तक 'भारत की वैक्सीन विकास-गाथा', बीएन जोशी की 'श्रमतनः ए मेमॉयर स्वामी कैलाशानंद गिरि की 'ए रिवर ऑफ मोक्ष: पिलग्रिमेजेज विद द गंगा', बालाजी विट्टल की प्योर एविल: द बैड मैन ऑफ बॉलीवुड और प्रोफेसर शंकर सहाय की 'चंदौसी जंक्शन' प्रमुख रहीं.

ये भी पढ़ें : nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल

कवि कुमार विश्वास की पुस्तक "कोई दीवाना कहता है" के नए संस्करण का विमोचन भी किया गया, जहां उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए अपनी कविताएं भी सुनाई. पुस्तक विमोचन, गतिविधियों से भरा 5 मार्च 2023 (रविवार) तक चलने वाला यह पुस्तक मेला सभी पुस्तक प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव है. मेले के अंतिम दिन कई साहित्यिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.