नई दिल्ली/यमुनानगर: दिल्ली से सटे हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हो रहा प्रचार आखिरी चरण में है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक हर पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुनानगर में जनसभा को संबोधित किया.
यमुनानगर में मनोज तिवारी की जनसभा
मनोज तिवारी ने यमुनानगर से बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा और जगाधरी से बीजेपी उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाने भी गाए. जिसकी धुन पर लोग जमकर थिरके.
राम मंदिर पर मनोज तिवारी का बयान
मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. हमने कहा था कि आर्टिकल 370 को हटाएंगे और कर दिया. हमने कहा है कि POK हमारा होगा. हमने कहा है कि राम मंदिर पर जल्द फैसला आएगा. दिवाली पर आप लोग तैयार हो जाएं. इस दिवाली राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है.
पूर्व की सरकार पर मनोज तिवारी का निशाना
मनोज तिवारी ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पर्ची और खर्ची चला करती थी, लेकिन जब से मनोहर सरकार आई है. इस पर प्रतिबंध लगा है. अब हरियाणा में सिर्फ योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिलती है. वहीं उन्होंने कहा कि ये वही विपक्ष है. जिसने संसद में आर्टिकल 370 का विरोध किया.