ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एंटी इनकंबेंसीः मानोज तिवारी - एमसीडी चुनाव में मतदान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

a
a
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार में मतदान किया. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने दावा किया कि एक बार फिर दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

तिवारी का कहना है कि भाजपा के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी (anti-incumbency) नहीं है. भाजपा ने दिल्ली नगर निगम में अच्छा काम किया है. साफ-सफाई भी अच्छी हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से झुग्गी में रहने वालों को पक्का मकान दिया जा रहा है. उनका दावा है कि एंटी इनकंबेंसी अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ है और लोग उनके कामों से खुश नहीं है.

मानोज तिवारी

गांधीनगर में EVM खराब

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वार्ड नंबर 94 गांधीनगर के बूथ संख्या 41 का वोटिंग मशीन तकरीबन 1 घंटे से खराब है. मशीन बदले जाने में काफी टाइम लग रहा है, जिसकी वजह से लोग नाराज हैं और कई लोग वापस लौट चुके हैं. लोगों का कहना है कि व्यवस्था ठीक नहीं है. मशीन अगर खराब हुआ है तो उसे तुरंत बदलना चाहिए, एक बार लौटने के बाद लोग दोबारा कम ही आ आते हैं.

गांधीनगर में EVM खराब

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी, पिंक बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र

बता दें, राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. सभी 250 वार्ड के मद्देनजर आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक होगी. चुनाव आयोग की जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक तकरीबन 9% पोल दिल्ली के सभी 250 वार्ड में हुआ है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत थोड़ी धीमी गति से जरूर हुई है. इसके पीछे एक बड़ा कारण छुट्टी का दिन रविवार को बताया जा रहा है.

साथ ही एक कारण यह भी है कि आज राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियों और दूसरे समारोह हैं, जिसके चलते मतदान की रफ्तार धीमी है. ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर होते-होते और शाम तक दिल्ली में मतदान की रफ्तार बढ़ेगी और लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के मद्देनजर मतदान केंद्रों का रुख करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार में मतदान किया. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने दावा किया कि एक बार फिर दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

तिवारी का कहना है कि भाजपा के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी (anti-incumbency) नहीं है. भाजपा ने दिल्ली नगर निगम में अच्छा काम किया है. साफ-सफाई भी अच्छी हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से झुग्गी में रहने वालों को पक्का मकान दिया जा रहा है. उनका दावा है कि एंटी इनकंबेंसी अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ है और लोग उनके कामों से खुश नहीं है.

मानोज तिवारी

गांधीनगर में EVM खराब

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वार्ड नंबर 94 गांधीनगर के बूथ संख्या 41 का वोटिंग मशीन तकरीबन 1 घंटे से खराब है. मशीन बदले जाने में काफी टाइम लग रहा है, जिसकी वजह से लोग नाराज हैं और कई लोग वापस लौट चुके हैं. लोगों का कहना है कि व्यवस्था ठीक नहीं है. मशीन अगर खराब हुआ है तो उसे तुरंत बदलना चाहिए, एक बार लौटने के बाद लोग दोबारा कम ही आ आते हैं.

गांधीनगर में EVM खराब

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी, पिंक बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र

बता दें, राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. सभी 250 वार्ड के मद्देनजर आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक होगी. चुनाव आयोग की जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक तकरीबन 9% पोल दिल्ली के सभी 250 वार्ड में हुआ है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत थोड़ी धीमी गति से जरूर हुई है. इसके पीछे एक बड़ा कारण छुट्टी का दिन रविवार को बताया जा रहा है.

साथ ही एक कारण यह भी है कि आज राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियों और दूसरे समारोह हैं, जिसके चलते मतदान की रफ्तार धीमी है. ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर होते-होते और शाम तक दिल्ली में मतदान की रफ्तार बढ़ेगी और लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के मद्देनजर मतदान केंद्रों का रुख करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.