नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीते 5 साल में कोई भी काम नहीं किए. खासकर डीटीसी बसें लाने और नए स्कूल बनाने के वादे को लेकर भी मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
'1200 आरटीआई की ली मदद'
मनोज तिवारी ने कहा कि इस रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने के लिए 1200 आरटीआई की मदद ली गई है. उसके आधार पर जो सूचनाएं सामने आईं, वो अरविंद केजरीवाल सरकार की असफलता दिखाती है और उन्हीं को इसमें समाहित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हम जनता तक भी पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी और उसे इसमें शामिल किया है.
'बच्चों को जबर्दस्ती फेल किया'
मनोज तिवारी का एक आरोप इसे लेकर भी था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में जबरदस्ती बच्चों को फेल किया गया, ताकि रिजल्ट खराब न हो. उन्होंने कहा कि नौवीं क्लास में 5 लाख बच्चे इसलिए फेल कर दिए गए ताकि वे दसवीं में ना जाएं और फेल होकर रिजल्ट खराब ना करें. उन्होंने कहा कि हालांकि उसके बाद भी रिजल्ट में 20 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.
रिपोर्ट कार्ड के साथ वीडियों भी दिखाए
रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान तीन वीडियो भी दिखाए गए, जिसके जरिए बताया गया कि केजरीवाल सरकार ने आधे अधूरे काम किए हैं. इसे लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि इसे जनता तक लेकर जाएंगे. साथ ही रिपोर्ट कार्ड को भी जन-जन तक पहुंचाएंगे.