ETV Bharat / state

53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार - हरियाणा बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार

हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.

53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: आज राजभवन में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की ली. आपको बता दें कि हरियाणा के 53 साल के इतिहास में खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.

53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार

बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार
आपको बता दें कि हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.1977 में जनता पार्टी, 1987 में लोकदल, 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (हविप) की सरकार बनी. इसके बाद 2000 में बीजेपी के सहयोग से इनेलो ने सरकार बनाई. लेकिन, अगले चुनाव में इन दलों को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के बंसीलाल और हुड्डा ही लगातार दो बार सरकार बना पाए
हरियाणा में 1966 में पहली विधानसभा का गठन हुआ था. 1968 में कांग्रेस के बंसीलाल लगातार दो बार (1968-75) सत्ता में रहे। इसके बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा 2004-09 और 2009-14 तक मुख्यमंत्री रहे.

ये भी पढ़ें: शुभ दीपावली : राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं

2014 में बीजेपी ने पहली बार हासिल किया था पूर्ण बहुमत
2014 में बीजेपी ने 47 सीटें, इनेलो ने 19 सीटें, कांग्रेस ने 15 सीटें, निर्दलीय ने 5 सीटें और अन्य ने 4 सीटें जीती थी. बीजेपी ने पहली बार पूर्ण बहुतम की सरकार बनाई थी.

ये भी पढ़ें: ना-ना करते 'प्यार' उन्हीं से कर बैठे, करना था इनकार मगर इकरार कर बैठे !

नई दिल्ली/चंडीगढ़: आज राजभवन में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की ली. आपको बता दें कि हरियाणा के 53 साल के इतिहास में खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.

53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार

बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार
आपको बता दें कि हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.1977 में जनता पार्टी, 1987 में लोकदल, 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (हविप) की सरकार बनी. इसके बाद 2000 में बीजेपी के सहयोग से इनेलो ने सरकार बनाई. लेकिन, अगले चुनाव में इन दलों को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के बंसीलाल और हुड्डा ही लगातार दो बार सरकार बना पाए
हरियाणा में 1966 में पहली विधानसभा का गठन हुआ था. 1968 में कांग्रेस के बंसीलाल लगातार दो बार (1968-75) सत्ता में रहे। इसके बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा 2004-09 और 2009-14 तक मुख्यमंत्री रहे.

ये भी पढ़ें: शुभ दीपावली : राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं

2014 में बीजेपी ने पहली बार हासिल किया था पूर्ण बहुमत
2014 में बीजेपी ने 47 सीटें, इनेलो ने 19 सीटें, कांग्रेस ने 15 सीटें, निर्दलीय ने 5 सीटें और अन्य ने 4 सीटें जीती थी. बीजेपी ने पहली बार पूर्ण बहुतम की सरकार बनाई थी.

ये भी पढ़ें: ना-ना करते 'प्यार' उन्हीं से कर बैठे, करना था इनकार मगर इकरार कर बैठे !

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 24 अक्तूबर।
भिवानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर भाजपा ने झंडा फहराया
तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी जीती
भिवानी जिला के तहत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्र लोहारू, भिवानी, बवानीखेड़ा व तोशाम विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम आज दोपहर तक घोषित कर दिया गया। इसमें भिवानी से भाजपा के विधायक रहे घनश्याम सर्राफ जेजेपी उम्मीदवार शिव शंकर भारद्वाज को 27 हजार 692 से हराकर तीसरी बार विजयी रहे। कांग्रेस के अमर सिंह 18 हजार 389 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार 909 वोट मिले तो वही जजपा उम्मीदवार को 33 हजार 217 मत प्राप्त हुए।
Body: बात करे तोशाम विधानसभा क्षेत्र की तो यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी17 हजार 969 मतों से भाजपा उम्मीदवार शशीरंजन परमार को हराकर विजयी रही। किरण चौधरी को कुल 71 हजार 978 मत प्राप्त हुए। भाजपा के शशी रंजन परमार को 54 हजार 9 वोट मिले। जेजेपी के उम्मीदवार को सीताराम सिंगला को 7 हजार 457 मत प्राप्त हुए।
Conclusion: वही बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विशंबर वाल्मिकी 10 हजार 895 मतों से कांग्रेस के रामकिशन फौजी को हराकर विजयी रहे। भाजपा के विशंबर वाल्मिकी को 52 हजार 387, कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 41 हजार 492 तथा तीसरे नंबर पर रहे जजपा उम्मीदवार रामसिंह वैद को 22 हजार 934 मत प्राप्त हुए।
वही लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल 17 हजार 677 मतो से कांग्रेस के सोमबीर सिंह को हराकर विजयी रहे। इसमें भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल को कुल 61 हजार 365 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सोमबीर सिंह को 43 हजार 688 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही जेजेपी उम्मीदवार अल्का आर्य को 27 हजार 515 मत प्राप्त हुए।
बाईट : घनश्याम सर्राफ भिवानी एवं जेपी दलाल लोहारू नवनिर्वाचित भाजपा विधायक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.