नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट ने पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी. वह आज सुबह 9:40 बजे मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इससे पहले, सिसोदिया को पुलिस वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर तक लाया गया. उनकी सुरक्षा में 8 से 10 दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे. पुलिस वैन से गुलाबी टीशर्ट और फॉर्मल पैंट पहने हुए सिसोदिया मुस्कुराते हुए निकले.
सिसोदिया की पत्नी को यह है बीमारी
मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलोरोसिस की समस्या से जूझ रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी एक बार और तबियत बिगड़ी है, जिसके बाद उनको लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपोलो में जब मनीष की पत्नी भर्ती थीं, तब केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. सिसोदिया अपनी पत्नी की बीमारी के आधार पर तीन बार जमानत मांग चुके हैं, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है.
26 फरवरी को सिसोदिया जब पूछताछ के लिए अपने घर से सीबीआई दफ्तर के लिए निकले थे तो उन्होंने अपने सिर पर भगत सिंह की तरह हल्के पीले रंग की पगड़ी बांध रखी थी. घर से पहले सिसोदिया राजघाट गए थे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, फिर सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. सीबीआई दफ्तर में नौ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाम को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने सिसोदिया को सवालों के सही जवाब नहीं देने की बात कहकर गिरफ्तार किया था. तभी से सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल से ही नौ मार्च को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने इन शर्तों पर मुलाकात की दी है इजाजत
- मनीष सिसोदिया पुलिस की निगरानी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पत्नी से अपने घर मिलेंगे.
- इस दौरान वे अपने घर वालों के अलावा किसी और से नहीं मिलेंगे और न बात करेंगे.
- इन सात घंटों के दौरान सिसोदिया मीडिया से भी बात नहीं करेंगे.
- पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात के दौरान वे मोबाइल फोन या इंटरनेट का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे.