नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के विभागों में एक बड़ा बदलाव हुआ है. श्रम मंत्री गोपाल राय से यह विभाग लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा गया है. सूत्रों की मानें, तो ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि गोपाल राय पूरी तरह से प्रदूषण निवारण पर फोकस कर सकें. दिल्ली सरकार का मानना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभी काम करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
गोपाल राय का पर्यावरण पर फोकस
चूंकि गोपाल राय इन दिनों लगातार प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारियों को हल्का किया गया है. आपको बता दें कि गोपाल राय हर दिन निर्माण स्थलों व प्रदूषण पैदा करने वाले अन्य कारकों से जुड़ी जगहों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, प्रदूषण को लेकर लगातार मीटिंग्स का दौर भी जारी है. इसलिए उनसे श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है.
सिसोदिया के पास पहले से कई विभाग
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मनीष सिसोदिया के पास पहले से कई महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. वित्त विभाग, शिक्षा विभाग, योजना व कला संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी पहले से ही मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं. वहीं, गोपाल राय के पास अब केवल पर्यावरण व वन विभाग ही रह जाएगा.