नई दिल्ली: शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कल जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council meeting) हुई थी. जीएसटी काउंसिल यह तय करती है कि देश में किस चीज पर कितना टैक्स लगेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के वित्त मंत्री के रूप में मैंने मांग रखी कि दिल्ली में वैक्सीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट्स, टेस्टिंग किट और वैक्सीन को टैक्स फ्री कर दिया जाए.
'कई राज्यों ने किया मांग का समर्थन'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और झारखंड जैसे राज्यों ने भी यह मांग की. भाजपा शासित राज्यों के कुछ वित्त मंत्रियों ने भी इसका समर्थन किया. लेकिन ज्यादातर भाजपा शाषित राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इसका विरोध किया. सिसोदिया ने कहा कि इस देश के आम आदमी के लिए इस वक्त महामारी से लड़ने की सबसे बड़ी दवा वैक्सीन है, लेकिन इस वक्त हम वैक्सीन से कमाने का ना सोचें, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के बारे में सोचें.
'देशभर में वैक्सीन टैक्स फ्री करना जरूरी'
सिसोदिया ने कहा कि जरूरी है कि पूरे देश में वैक्सीन को टैक्स फ्री (Tax free vaccine) कर दिया जाए. लेकिन भाजपा के कई वित्त मंत्रियों ने कल इस मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर टैक्स तो लगना चाहिए. भाजपा के कई वित्त मंत्री इस पर अड़े रहे कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर और ऑक्सीमीटर आदि पर टैक्स लगना चाहिए, इसे टैक्स फ्री नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से कल इस पर फैसला नहीं हो सका, नहीं तो कल इस देश में वेंटीलेटर से लेकर ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर सभी चीजें टैक्स फ्री हो जातीं.
'महामारी में भी क्यों कर रहे कमाई'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि महामारी के समय में भी आखिर क्यों आप नहीं चाहते कि जरूरी सामान टैक्स फ्री हों. महामारी के समय में भी सब चीजों से कमाई क्यों करना चाहते हैं. सिसोदिया ने सवाल किया कि क्या आज की सरकारों का कर्तव्य नहीं है कि जनता को राहत दी जाए. क्यों भाजपा इसके विरोध में है, क्यों इन सब चीजों को टैक्स फ्री नहीं किया जा रहा है, इसका जवाब भाजपा को देना होगा.