ETV Bharat / state

Manish Sisodia: कभी दिल्ली के खजाने के थे 'मालिक', अब पत्नी के इलाज और खर्चे के लिए कोर्ट के आदेश का मोहताज - पत्नी के इलाज और खर्चे के लिए कोर्ट के आदेश

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब पत्नी के इलाज और खर्चे के लिए कोर्ट के आदेश पर आश्रित हो गए हैं. कभी उनके पास 18 विभागों का जिम्मा था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने करीब 8 बजट पेश किए. दरअसल, ईडी ने शराब घोटाला मामले को लेकर उनके खाते सीज कर दिए हैं, जिस कारण उनकी यह हालत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: कभी दिल्ली के वित्त मंत्री रहते हुए खजाने के मालिक-से रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बुरे दिन चल रहे हैं. अब बात आर्थिक तंगी तक पहुंच गई है, जबकि दिल्ली सरकार में 18 विभागों का मंत्री रहते हुए मनीष सिसोदिया की तूती बोलती थी और उनको अरविंद केजरीवाल के बाद नंबर दो का दर्जा प्राप्त था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने दिल्ली सरकार के करीब आठ बजट पेश किए थे. इस दौरान सिसोदिया ने ही तय किया कि किस विभाग और किस मद में विकास कार्य के लिए कितना पैसा दिया जाना है. इसके अलावा लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी, बिजली सहित सभी बड़े विभागों के मुखिया सिसोदिया ही थे.

अब समय बदल गया है. हालात ये हो गए हैं कि सिसोदिया खुद के खर्च और पत्नी के इलाज के लिए अपने ही बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए कोर्ट के आदेश का मोहताज हो गए हैं. एक समय था जब दिल्ली सरकार से लेकर संगठन के काम में सिसोदिया की सलाह बहुत अहम होती थी. अब बीते पांच महीने से तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया के पास इलाज और घरेलू खर्चों के लिए भी पैसे नहीं हैं. कारण यह है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित होने के चलते ईडी ने उनका बैंक खाता सीज कर दिया है. इस वजह से सिसोदिया को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV GFX
ETV GFX

बीते 31 जुलाई को सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर बैंक खाते से पैसे निकालने देने की अनुमति मांगी थी. इस याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी. इससे पहले भी अप्रैल माह में कोर्ट ने सिसोदिया को बैंक से पैसे निकालने की अनुमति दी थी.

ETV GFX
ETV GFX

सिसोदिया ने याचिका में कही ये बातेंः याचिका में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी की तबियत सही नहीं है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसलिए पत्नी के इलाज और घर के खर्च के लिए भी उन्हें रुपये की जरूरत है. लेकिन, ईडी द्वारा खाता फ्रीज किए जाने की वजह से वो खाते से रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं. सिसोदिया के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने कहा कि बैंक कोर्ट के लिखित आदेश के बिना उनके मुवक्किल को चिकित्सा और अन्य जरूरतों के लिए आवश्यक पैसे निकालने से रोक रहा है.

ये भी पढे़ंः

  1. Delhi liquor policy case: सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 04 सितंबर को
  2. दिल्ली शराब घोटाला मामला: सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC में 28 जुलाई को सुनवाई

नई दिल्ली: कभी दिल्ली के वित्त मंत्री रहते हुए खजाने के मालिक-से रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बुरे दिन चल रहे हैं. अब बात आर्थिक तंगी तक पहुंच गई है, जबकि दिल्ली सरकार में 18 विभागों का मंत्री रहते हुए मनीष सिसोदिया की तूती बोलती थी और उनको अरविंद केजरीवाल के बाद नंबर दो का दर्जा प्राप्त था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने दिल्ली सरकार के करीब आठ बजट पेश किए थे. इस दौरान सिसोदिया ने ही तय किया कि किस विभाग और किस मद में विकास कार्य के लिए कितना पैसा दिया जाना है. इसके अलावा लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी, बिजली सहित सभी बड़े विभागों के मुखिया सिसोदिया ही थे.

अब समय बदल गया है. हालात ये हो गए हैं कि सिसोदिया खुद के खर्च और पत्नी के इलाज के लिए अपने ही बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए कोर्ट के आदेश का मोहताज हो गए हैं. एक समय था जब दिल्ली सरकार से लेकर संगठन के काम में सिसोदिया की सलाह बहुत अहम होती थी. अब बीते पांच महीने से तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया के पास इलाज और घरेलू खर्चों के लिए भी पैसे नहीं हैं. कारण यह है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित होने के चलते ईडी ने उनका बैंक खाता सीज कर दिया है. इस वजह से सिसोदिया को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV GFX
ETV GFX

बीते 31 जुलाई को सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर बैंक खाते से पैसे निकालने देने की अनुमति मांगी थी. इस याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी. इससे पहले भी अप्रैल माह में कोर्ट ने सिसोदिया को बैंक से पैसे निकालने की अनुमति दी थी.

ETV GFX
ETV GFX

सिसोदिया ने याचिका में कही ये बातेंः याचिका में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी की तबियत सही नहीं है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसलिए पत्नी के इलाज और घर के खर्च के लिए भी उन्हें रुपये की जरूरत है. लेकिन, ईडी द्वारा खाता फ्रीज किए जाने की वजह से वो खाते से रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं. सिसोदिया के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने कहा कि बैंक कोर्ट के लिखित आदेश के बिना उनके मुवक्किल को चिकित्सा और अन्य जरूरतों के लिए आवश्यक पैसे निकालने से रोक रहा है.

ये भी पढे़ंः

  1. Delhi liquor policy case: सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 04 सितंबर को
  2. दिल्ली शराब घोटाला मामला: सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC में 28 जुलाई को सुनवाई
Last Updated : Aug 4, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.