ETV Bharat / state

Liquor Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया, अगली सुनवाई 21 नवंबर को - Next hearing on 21 November

आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. मामले में अगली सुनवाई के लिए 21 नवंबर को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की है. अदालत शराब नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई कर रही है.

बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में गुरुवार को ही सिसोदिया की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी.

ये भी पढ़ें: Exise Policy Case: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने 22 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिस पर पिछले दो महीने से सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट में भी सिसोदिया की जमानत याचिका का ईडी और सीबीआई ने कई दलीलों के साथ विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद टिप्पणी की थी कि अगर पूरे घोटाले से आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया.

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद तिहाड़ जेल से 9 मार्च को ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था तभी से ईडी और सीबीआई दोनों के मामलों में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस दौरान उनका जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर ऊपरी अदालत तक याचिकाए दायर करने का सिलसिला जारी है. आबकारी घोटाले में से कई आरोपितों को जमानत मिल चुकी है लेकिन सिसोदिया को अभी ज़मानत मिलना बाकी है.

ये भी पढ़ें: Liquor Policy Case : SC ने पूछे सख्त सवाल-मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत कैसे लाएंगे?


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की है. अदालत शराब नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई कर रही है.

बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में गुरुवार को ही सिसोदिया की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी.

ये भी पढ़ें: Exise Policy Case: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने 22 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिस पर पिछले दो महीने से सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट में भी सिसोदिया की जमानत याचिका का ईडी और सीबीआई ने कई दलीलों के साथ विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद टिप्पणी की थी कि अगर पूरे घोटाले से आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया.

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद तिहाड़ जेल से 9 मार्च को ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था तभी से ईडी और सीबीआई दोनों के मामलों में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस दौरान उनका जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर ऊपरी अदालत तक याचिकाए दायर करने का सिलसिला जारी है. आबकारी घोटाले में से कई आरोपितों को जमानत मिल चुकी है लेकिन सिसोदिया को अभी ज़मानत मिलना बाकी है.

ये भी पढ़ें: Liquor Policy Case : SC ने पूछे सख्त सवाल-मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत कैसे लाएंगे?


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.