नई दिल्ली: भूकंप सहित विभिन्न आपदा में मदद के नाम पर लोगों से रुपये एकत्रित करने वाले एक जालसाज कंगूजम (Kangujam) को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के साथ एक संयुक्त ऑपेरशन में यह गिरफ्तारी की गई है. आरोपी की पहचान कंगूजम कनर्जित उर्फ डॉ. केके सिंह के रूप में की गई है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम मणिपुर पुलिस (Manipur Police) द्वारा घोषित किया गया था.
मदद के नाम पर लूट
जानकारी के अनुसार कंगूजम (Kangujam) बड़ी हस्तियों के साथ अपनी फोटो दिखाकर लोगों को प्रभावित करता था. उसने इंटरनेशनल यूथ कमेटी बना रखी थी, जिसका मकसद लोगों की मदद करना है. इसके नाम पर वह भूकंप सहित विभिन्न आपदा में वह लोगों से मदद के लिए रुपये एकत्रित करता था. इस तरह से लाखों रुपये वह एकत्रित कर चुका था, लेकिन जल्द ही इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. ऐसी शिकायतें मणिपुर पुलिस (Manipur Police) को मिली तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वर्ष 2016 में इम्फाल ईस्ट स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पढ़ें:- सोशल मीडिया के जरिए हो रहा सेक्सटॉर्शन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मणिपुर पुलिस (Manipur Police) को हाल ही में पता चला कि जालसाजी का आरोपी कंगूजम (Kangujam) दिल्ली में छिपा हुआ है. उनकी एक टीम दिल्ली पहुंची और स्पेशल सेल से मदद मांगी. स्पेशल सेल और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) की एक संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे यहां की अदालत में पेश कर मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने दिल्ली में रहने के दौरान कोई जालसाजी तो नहीं की है.