ETV Bharat / state

बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा की गुजरात और दिल्ली के चुनावों में होने वाली हार की छटपटाहट है: AAP

आप विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात के विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं. ये दोनों चुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है. जनता 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान  करेगी. गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है. भाजपा की छटपटाहट है कि वह आम आदमी पार्टी पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: आप विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा की गुजरात और दिल्ली के चुनाव में होने वाली हार की छटपटाहट है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात के विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं. ये दोनों चुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी. गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है. उन्होंने कहा यह भाजपा की छटपटाहट है कि वह आम आदमी पार्टी पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे है.

ये भी पढ़ें : सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था

पहले आरोप लगाने के लिए उन्होंने सीबीआई ईडी का सहारा लिया. हमारे नेताओं के घरों पर सीबीआई, ईडी की रेड कराई गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. फिर उन्होंने दिल्ली के एलजी का सहारा लिया, फिर भी उन्हें कुछ नहीं मिला. दिल्ली पुलिस का सहारा लिया वहां से भी उन्हें कुछ नहीं मिला. सभी तरह के तिकड़म करने के बाद जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो अब उन्हें अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगाने के लिए देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेना पड़ रहा है. यह तो भाजपा के लिए बहुत दुख की बात है.

आप विधायक आतिशी

चुनाव से पहले सुकेश होंगे जेल से रिहा, भाजपा में होंगे शामिल
आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा की हालत देखकर हंसी आती है कि अब वह चुनाव में झूठे प्रचार और आरोप के लिए महाठग सुकेश चंद्र शेखर का सहारा लिया जा रहा है. सुकेश अभी जेल में है और भाजपा वाले इन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना रहे हैं. चुनाव से पहले उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा. आतिशी ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सुकेश को जेल से रिहा किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सुकेश को भाजपा में शामिल कराया जाएगा. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा से दो सवाल पूछना चाहती हूं कि सुकेश महाठग है या फिर संत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आप विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा की गुजरात और दिल्ली के चुनाव में होने वाली हार की छटपटाहट है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात के विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं. ये दोनों चुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी. गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है. उन्होंने कहा यह भाजपा की छटपटाहट है कि वह आम आदमी पार्टी पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे है.

ये भी पढ़ें : सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था

पहले आरोप लगाने के लिए उन्होंने सीबीआई ईडी का सहारा लिया. हमारे नेताओं के घरों पर सीबीआई, ईडी की रेड कराई गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. फिर उन्होंने दिल्ली के एलजी का सहारा लिया, फिर भी उन्हें कुछ नहीं मिला. दिल्ली पुलिस का सहारा लिया वहां से भी उन्हें कुछ नहीं मिला. सभी तरह के तिकड़म करने के बाद जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो अब उन्हें अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगाने के लिए देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेना पड़ रहा है. यह तो भाजपा के लिए बहुत दुख की बात है.

आप विधायक आतिशी

चुनाव से पहले सुकेश होंगे जेल से रिहा, भाजपा में होंगे शामिल
आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा की हालत देखकर हंसी आती है कि अब वह चुनाव में झूठे प्रचार और आरोप के लिए महाठग सुकेश चंद्र शेखर का सहारा लिया जा रहा है. सुकेश अभी जेल में है और भाजपा वाले इन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना रहे हैं. चुनाव से पहले उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा. आतिशी ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सुकेश को जेल से रिहा किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सुकेश को भाजपा में शामिल कराया जाएगा. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा से दो सवाल पूछना चाहती हूं कि सुकेश महाठग है या फिर संत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 5, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.