नई दिल्ली: दिल्ली में कई कमेटियां रामलीला का मंचन कर रही है. मंचन से पहले रामलीला में अभिनय करने वालों को उनके किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है. एक तरफ प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और मां सीता को उनकी भूमिका के मुताबिक सुंदर और मनमोहक रूप दिया जाता है तो वहीं रावण, ताड़का और सुपनखा को क्रूर रूप देते हुए तैयार किया जाता है. मेकअप आर्टिस्ट की मानें तो इसमें सबसे मुख्य फर्क तिलक का होता है. मंचन के लिए इस मेकओवर की हर चीज अलग होती है और किरदार के हिसाब से डिजाइन होता है.
मेकअप से क्रिएट होता है लुक: लालकिला के सामने रामलीला मैदान के माधव पार्क में जारी श्री धार्मिक लीला कमेटी में कलाकारों का मेकअप करने वाले राजू ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि रावण के मेकअप को थोड़ा राक्षसी लुक दिया जाता है. वहीं श्रीराम का मेकअप को थोड़ा सॉफ्ट, सुंदर और आकर्षक रखा जाता है. रावण के लुक को श्रीराम के रूप से अलग करने के लिए उनकी विशालकाय मूंछें बनाई जाती हैं. इसके अलावा दोनों किरदारों के तिलक को भी अलग तरीके से बनाया जाता है. राजू ने बताया कि रामलीला में किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का मेकअप अमूमन ब्यूटी पार्लर में जो मेकअप किया जाता है, उससे बिल्कुल अलग होता है.
ये भी पढ़ें: Ramlila in Ghaziabad: यहां 123 वर्ष पुराना है रामलीला का इतिहास, जानिए कैसे पड़ी मंचन की नींव
24 घंटों तक टिकता है मेकअप: राजू ने बताया कि रामलीला में किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का मेकअप बिल्कुल फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की तरह ही किया जाता है. दिल्ली की लगभग सभी रामलीलाओं में किरदारों का मेकअप कर चुके राजू ने बताया कि अगर मेकअप के साथ छेड़छाड़ ना की जाए तो यह 24 घंटे तक स्टे कर सकता है. इस मेकअप को फेस से हटाना भी काफी आसान होता है. इसे आसानी से नारियल तेल या फेस क्लिंजर की मदद से हटाया जा सकता है. मेकअप से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Big Swing Broken In Narela: नरेला के सुभाष रामलीला मैदान में चलते चलते बड़ा झूला टूटा, अटकी लोगों की सांसें