नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक के 2 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की सबसे पुरानी और मशहूर लव-कुश रामलीला दोबारा होने जा रही है. इस बार लव-कुश रामलीला पहले के मुकाबले कई गुना भव्य और रोमांचक होगी.
प्रभु श्री राम की लीला के मंचन में इस बार अत्याधुनिक तकनीक के साथ हैरतअंगेज कर देने वाले करतब और स्टंट भी दिखाई देंगे. इसके लिए विशेष तौर पर बॉलीवुड विशेषज्ञ स्टंट डायरेक्टर को भी बुलाया गया है. जिनके निर्देशन में कई स्टंट होंगे. इस बार लव-कुश रामलीला कमेटी में अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से हवा में राक्षस और भगवान श्री राम की सेना के बीच में लड़ाई दिखाई देगी.
हवा में ही भूत पिशाच आएंगे और वह हवा में ही गायब हो जाएंगे. भगवान श्री राम की लीला मंचन के दौरान हनुमान जी को हवा में उड़ते हुए भी दिखाया जाएगा और कुछ हैरतअंगेज करतब भी रामलीला मंचन के दौरान देखने को मिलेंगे.
इस साल दिल्ली के लालकिला मैदान में होने वाली लव-कुश रामलीला में केंद्र में शासित बीजेपी की सरकार के तीन अलग-अलग केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे. साथ ही कुछ सांसद और अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी भाग लेते नजर आएंगे.
लव-कुश रामलीला में इस बार केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निषादराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, ऋषि वशिष्ठ की भूमिका में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे नजर आएंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रामलीला में ना सिर्फ कुछ भजन गाएंगे, बल्कि अन्य किरदारों में नजर आएंगे.
नेता भी निभाएंगे अहम रोल
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी रामलीला में केवट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता अत्रि ऋषि की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह लव-कुश रामलीला में कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल अंगद की भूमिका में नजर आएंगे. इन सबके अलावा मशहूर बॉलीवुड अभिनेता असरानी नारद, अखिलेंद्र मिश्रा रावण, निर्भय वाधवा हनुमान, राघव तिवारी राम, देवलीना चटर्जी सीता, अरुण मंडोला लक्ष्मण, जसवीर सिंह जस्सी मेघनाथ, मनीष चतुर्वेदी शिव और मोहित त्यागी विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे. इनके साथ अमिता नांगिया मंदोदरी की भूमिका में लव-कुश रामलीला में इस बार किरदार निभाती नजर आएंगी.
2 साल के अंतराल के बाद हो रही दिल्ली के लाल किले मैदान में लव-कुश रामलीला की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार रामलीला के मंच का साइज 70 फिट बढ़ गया है. जो पूरे देश में हो रही रामलीला के मंचन में सबसे ज्यादा बड़ा है.
लव-कुश रामलीला के मंच को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर सजाया और संवारा गया है और उसी का रूप दिया गया है. इस बार लव-कुश रामलीला में तीन अलग-अलग मंच बनाए गए हैं, जिन पर प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन होगा. सबसे ऊपरी मंजिल पर कैलाश पर्वत के दृश्य को दर्शाया जाएगा. वहीं दूसरी मंजिल पर स्वर्ग लोक और अन्य संबंधित दृश्य दर्शाए जाएंगे. सबसे निचली यानी पहली मंजिल पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन होगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप