ETV Bharat / state

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाइन, सफर करने वालों को हो रही परेशानी - Delhi metro entry exit gate

दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक-एक गेट खोला गया है. कुछ मेट्रो स्टेशन पर तो एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक ही गेट खुला हुआ है. ऐसे में लंबी लाइनें लगने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Rajiv Chowk metro station entry gate
मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:18 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुए करीब 1 महीने का वक्त होने वाला है. अब मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. मेट्रो शुरू हो जाने से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. हालांकि अनलॉक 4 में शुरू हुई मेट्रो के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से सभी गेट नहीं खोले गए हैं.

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाइन

मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक-एक गेट खोला गया है. कुछ मेट्रो स्टेशन पर तो एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक ही गेट खुला हुआ है.

Rajiv Chowk metro station entry gate
मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट

लंबी लाइनों में लगे लोग

ऐसे में सुबह-शाम पीक आवर्स के दौरान मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेटों पर लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई हैं. इन दिनों एंट्री गेट से करीब 200 या 500 मीटर तक ये लाइन लग रही है, जिसके लिए यात्रियों को 15 से 20 मिनट तक का इंतजार मेट्रो स्टेशन में जाने के लिए करना पड़ रहा है.

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम मेट्रो के सबसे बड़े और व्यस्ततम मेट्रो स्टेशनों में से एक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची, जहां एंट्री के लिए केवल एक ही गेट खुला है. शाम के समय इस गेट के बाहर करीब 500 मीटर तक यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है.

'खोले जाएं बाकी गेट्स'

हमारी टीम ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइन में खड़े लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरू हो जाने के बाद ऑफिस आने-जाने या कहीं पहुंचने में काफी मदद मिल रही है. आसानी से आना-जाना हो पा रहा है, लेकिन सुबह और शाम के समय इस प्रकार हर एक मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. ऐसे में समय भी बर्बाद हो रहा है.

कुछ लोगों ने कहा कि अब मेट्रो स्टेशनों के दूसरे गेटों को खोला जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को स्टेशन के बाहर लंबी लाइनों में ना लगना पड़े.

नई दिल्ली: कोरोना के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुए करीब 1 महीने का वक्त होने वाला है. अब मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. मेट्रो शुरू हो जाने से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. हालांकि अनलॉक 4 में शुरू हुई मेट्रो के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से सभी गेट नहीं खोले गए हैं.

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाइन

मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक-एक गेट खोला गया है. कुछ मेट्रो स्टेशन पर तो एंट्री और एग्जिट के लिए केवल एक ही गेट खुला हुआ है.

Rajiv Chowk metro station entry gate
मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट

लंबी लाइनों में लगे लोग

ऐसे में सुबह-शाम पीक आवर्स के दौरान मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेटों पर लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई हैं. इन दिनों एंट्री गेट से करीब 200 या 500 मीटर तक ये लाइन लग रही है, जिसके लिए यात्रियों को 15 से 20 मिनट तक का इंतजार मेट्रो स्टेशन में जाने के लिए करना पड़ रहा है.

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम मेट्रो के सबसे बड़े और व्यस्ततम मेट्रो स्टेशनों में से एक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची, जहां एंट्री के लिए केवल एक ही गेट खुला है. शाम के समय इस गेट के बाहर करीब 500 मीटर तक यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है.

'खोले जाएं बाकी गेट्स'

हमारी टीम ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइन में खड़े लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरू हो जाने के बाद ऑफिस आने-जाने या कहीं पहुंचने में काफी मदद मिल रही है. आसानी से आना-जाना हो पा रहा है, लेकिन सुबह और शाम के समय इस प्रकार हर एक मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. ऐसे में समय भी बर्बाद हो रहा है.

कुछ लोगों ने कहा कि अब मेट्रो स्टेशनों के दूसरे गेटों को खोला जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को स्टेशन के बाहर लंबी लाइनों में ना लगना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.