नई दिल्ली: आचार संहिता के उल्लंघन पर दलों के ख़िलाफ़ अब तक 74 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी है. इसके अलावा अभी तक हजारों उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है.
483 लोगों के ख़िलाफ़ FIR
एक्साइज़ एक्ट के तहत अब तक कुल 483 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है वहीं 477 लोगों को अरेस्ट किया गया है. 33552 लोगों को सीआरपीसी और दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत बुक किया गया है. यही नहीं 152 FIR आर्म्स एक्ट के तहत रजिस्टर की गई है जिसमें 188 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
हटाए जा रहे होर्डिंग और पोस्टर
जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अब तक 225693 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाया जा चुके हैं. इनमें 30533 नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, 42474 पूर्वी दिल्ली नगर निगम, 2411 दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, 68143 दक्षिणी दिल्ली नगर निगम जबकि 82132 उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हटाए हैं.
लाइसेंसीहथियार सीज़
कुल 212 बिना लाइसेंस के हथियार सीज़ किए गए हैं. वाहनों का गलत इस्तेमाल, लाउडस्पीकर और इल्लीगल मीटिंग आदि के मामलों में अब तक कुल 11 केस रजिस्टर किए गए हैं.