ETV Bharat / state

लॉकडाउनः ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा जामिया

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:05 PM IST

जामिया प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला लिया है और इस व्यावस्था को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया है.

Jamia will give online training to teachers
जामिया के पीआरओ अहमद अजीम

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा है. वहीं जामिया प्रशासन ने इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला लिया है. ऑनलाइन पढ़ाई को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए जामिया शिक्षकों को प्रशिक्षण देने जा रहा है.

ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा जामिया

पूरे मामले को लेकर जामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने कहा कि शिक्षकों की ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को और बेहतर और सशक्त बनाने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य घोषणा की है, जो कि 6 अप्रैल से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जामिया फैकेल्टी डवलपमेंट दो दिवसीय प्रशिक्षण में 7 सत्र होंगे.

पीआरओ ने बताया कि सभी अध्यापकों को बड़ी संख्या में पंजीकरण करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा और इसमें भाग लेने पर शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट सहित अन्य पोर्टल के जरिए पढ़ाने के लिए कहा गया है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा है. वहीं जामिया प्रशासन ने इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला लिया है. ऑनलाइन पढ़ाई को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए जामिया शिक्षकों को प्रशिक्षण देने जा रहा है.

ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा जामिया

पूरे मामले को लेकर जामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने कहा कि शिक्षकों की ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को और बेहतर और सशक्त बनाने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य घोषणा की है, जो कि 6 अप्रैल से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जामिया फैकेल्टी डवलपमेंट दो दिवसीय प्रशिक्षण में 7 सत्र होंगे.

पीआरओ ने बताया कि सभी अध्यापकों को बड़ी संख्या में पंजीकरण करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा और इसमें भाग लेने पर शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट सहित अन्य पोर्टल के जरिए पढ़ाने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.