ETV Bharat / state

दिल्ली: बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र से पकड़ा गया जालसाज, आठ साल से था फरार - दिल्ली में बैंक फ्रॉड करने वाला आठ साल बाद गिरफ्तार

दिल्ली में करीब तीन करोड़ रुपए का लोन लेकर फरार होने वाले शख्स को पुलिस ने आठ साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. बैंक ने आरोपी शख्स की कंपनी को साल 2012 में लोन दिया था. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

Three crore fraud accused arrested in Delhi
दिल्ली में तीन करोड़ के फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: करोड़ों रुपये का लोन घोटाला कर फरार हुआ एक जालसाज आठ साल बाद गिरफ्तार हुआ है. उसके बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की मदद से आठ साल बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी की पहचान भुवनेश खरबंदा के रूप में की गई है. पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली में तीन करोड़ के फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार

कंपनी ने दिया था 2.76 करोड़ का लोन

संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार कॉरपोरेशन बैंक ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कर बताया कि भुवनेश खरबंदा बीके एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी का मालिक है. जिसका दफ्तर पश्चिमी पटेल नगर में है. उसने बैंक की वसंत विहार शाखा से अगस्त 2012 में संपर्क किया और तीन करोड़ रुपए का लोन मांगा. कंपनी ने बैंक की तरफ से उसे 2.76 करोड़ का लोन दिया. इसके लिए उसने पश्चिमी पटेल नगर और मानसरोवर गार्डन स्थित प्रॉपर्टी के दस्तावेज गिरवी रखे, जो जांच के दौरान फर्जी पाए गए. उसके द्वारा बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भी फर्जी पाई गई. उसने जो संपत्ति गिरवी रखी थी वह किसी अन्य बैंक के पास पहले से गिरवी थी.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्थ MCD मेयर जयप्रकाश की हालत बिगड़ी



आठ साल बाद बच्चे के सुराग से हुआ गिरफ्तार

शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस टीम ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया. एसीपी वीरेंद्र सिंह सजवान की देखरेख में एसआई नीरज कुमार ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन वह अपने घर से फरार हो चुका था. 2012 से फरार चल रहे इस शख्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस बीच उन्हें पता चला कि 2019 में आरोपी पिता बना है. एमसीडी ऑफिस से पुलिस टीम ने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी जुटाई और उसके माध्यम से अस्पताल तक जा पहुंची. इसकी मदद से उसके ठिकाने का पता चल गया जिसके बाद भुवनेश खरबंदा को गिरफ्तार कर लिया गया.


तीन दिन के रिमांड पर लिया गया आरोपी

गिरफ्तार किया गया भुवनेश खरबंदा शालीमार बाग का रहने वाला है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसका ससुर संजय भाटिया फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लोन लेकर जालसाजी करता था. वह भी उसके साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लोन लेने लगा. इसके लिए उसने कई फर्जी कंपनियां भी खोल रखी थी. पुलिस ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली: करोड़ों रुपये का लोन घोटाला कर फरार हुआ एक जालसाज आठ साल बाद गिरफ्तार हुआ है. उसके बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की मदद से आठ साल बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी की पहचान भुवनेश खरबंदा के रूप में की गई है. पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली में तीन करोड़ के फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार

कंपनी ने दिया था 2.76 करोड़ का लोन

संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार कॉरपोरेशन बैंक ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कर बताया कि भुवनेश खरबंदा बीके एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी का मालिक है. जिसका दफ्तर पश्चिमी पटेल नगर में है. उसने बैंक की वसंत विहार शाखा से अगस्त 2012 में संपर्क किया और तीन करोड़ रुपए का लोन मांगा. कंपनी ने बैंक की तरफ से उसे 2.76 करोड़ का लोन दिया. इसके लिए उसने पश्चिमी पटेल नगर और मानसरोवर गार्डन स्थित प्रॉपर्टी के दस्तावेज गिरवी रखे, जो जांच के दौरान फर्जी पाए गए. उसके द्वारा बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भी फर्जी पाई गई. उसने जो संपत्ति गिरवी रखी थी वह किसी अन्य बैंक के पास पहले से गिरवी थी.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्थ MCD मेयर जयप्रकाश की हालत बिगड़ी



आठ साल बाद बच्चे के सुराग से हुआ गिरफ्तार

शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस टीम ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया. एसीपी वीरेंद्र सिंह सजवान की देखरेख में एसआई नीरज कुमार ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन वह अपने घर से फरार हो चुका था. 2012 से फरार चल रहे इस शख्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस बीच उन्हें पता चला कि 2019 में आरोपी पिता बना है. एमसीडी ऑफिस से पुलिस टीम ने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी जुटाई और उसके माध्यम से अस्पताल तक जा पहुंची. इसकी मदद से उसके ठिकाने का पता चल गया जिसके बाद भुवनेश खरबंदा को गिरफ्तार कर लिया गया.


तीन दिन के रिमांड पर लिया गया आरोपी

गिरफ्तार किया गया भुवनेश खरबंदा शालीमार बाग का रहने वाला है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसका ससुर संजय भाटिया फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लोन लेकर जालसाजी करता था. वह भी उसके साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लोन लेने लगा. इसके लिए उसने कई फर्जी कंपनियां भी खोल रखी थी. पुलिस ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.