नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम जनित बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हर साल दिल्ली में मानसून के समय डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का प्रकोप होता है और हजारों की संख्या में लोग इससे प्रभावित होते हैं. लेकिन इस साल स्थिति कुछ अलग है, क्योंकि इस समय पूरी दिल्ली कोरोना से जूझ रही है. ऐसे में दिल्ली के कई बड़े सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है, जहां आम बीमारियों का इलाज नहीं किया जा रहा.
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल को भी कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल बहुत जल्द टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू करने जा रहा है. जहां मरीज घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ले सकेंगे.
घर बैठे मिलेगी सलाह
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि हम लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बहुत जल्द टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करने जा रहे हैं. जहां आम इंसान घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ले सकेंगे. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की मीटिंग भी हो चुकी है. अभी के समय सामान्य मरीज अस्पताल नहीं आ सकते क्योंकि अभी देश में चारों तरफ कोरोना है.
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है. तो ऐसे में जो रेगुलर पेशेंट है, वह अस्पताल नहीं आ सकते. इसलिए हम उनकी सुविधा के लिए बहुत जल्द टेलीमेडिसिन शुरू करने जा रहे हैं. जहां डॉक्टर फोन के माध्यम से मरीजों को सलाह देंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है.
सामान्य मरीजों को हो रही थी परेशानी
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लोगों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है कि आखिर अपना इलाज कहां करें. क्योंकि, कई बड़े सरकारी अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अब लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल मरीजों को घर बैठे टेलीमेडिसिन के जरिए डॉक्टरी सलाह उपलब्ध कराने जा रहा है ताकि उन्हें अस्पताल का चक्कर ना लगाना पड़े.