नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए नगर निकाय चुनाव होने हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन में दरार नजर आ रही है. जिसके कारण अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, जबकि बीते 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं सूची जारी न होने से चुनाव में इसका नुकसान होना संभव है. सपा और रालोद में आपसी सहमति न होने से प्रत्याशियों की सूची अटकी हुई है.
गौतम बुद्ध नगर में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों में खींचतान: दरअसल, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी में चुनाव को लेकर गठबंधन है. नगर निकाय चुनाव के लिए भी दोनों को उसी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है, लेकिन गौतम बुद्ध नगर में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में खींचतान जारी है. समाजवादी पार्टी पांच नगर पंचायतों में से दो नगर पंचायत की सीट रालोद को देना चाहती है, वहीं रालोद तीन नगर पंचायतों की सीटों पर अड़ी हुई है.
दादरी से सपा ने अय्यूब मलिक को बनाया प्रत्याशी: गौतम बुद्ध नगर में एकमात्र नगरपालिका दादरी है, नगर निकाय चुनाव को देखते हुए दादरी नगर पालिका पर समाजवादी पार्टी ने अय्यूब मलिक को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं अन्य पार्टियों द्वारा अभी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है. जिले में दादरी नगर पालिका है. साथ ही दनकौर, जेवर, रबूपुरा, बिलासपुर और जहांगीरपुर नगर पंचायतें हैं. राष्ट्रीय लोकदल जेवर सहित तीन नगर पंचायतों पर अपनी प्रत्याशी उतारना चाहती है. वहीं, समाजवादी पार्टी दो नगर पंचायतें रालोद के खाते में देने को तैयार है. इसी आपसी खींचतान के कारण अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है.
रालोद ने जेवर से प्रत्याशी किया घोषित : जिले में नगर पंचायत और नगरपालिका की 6 सीटों पर नगर निकाय चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय लोक दल बंटवारे में 3 सीटें मांग रही है, जबकि समाजवादी पार्टी केवल 2 सीटें देने को तैयार है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक दल ने समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष औरंगजेब को जेवर नगर पंचायत से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस बात से समाजवादी पार्टी काफी नाराज है. पिछले नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जेवर से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी, इसीलिए समाजवादी पार्टी इस बार भी जेवर से अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है.
आपसी तालमेल के कारण बढ़ा सीट बंटवारा: प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव में गठबंधन है, लेकिन जिले में आपसी तालमेल के कारण दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में दरार बढ़ गई है. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को 2 सीटें देने पर अड़ी हुई है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल 3 सीटों के लिए डट गई है. ऐसे में दोनों पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आपस में सुलह कर इस विवाद को खत्म करने में जुटे हुए हैं, ताकि विवाद को समाप्त कर जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सके.
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार, कमरों में बिखरा पड़ा है सामान