नई दिल्लीः सोमवार सुबह राजधानी के कुछ इलाकों में शराब की दुकानें खुलने लगी, तो वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. हालात बेकाबू होते देख इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी. वहीं अधिकांश जगहों पर शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही शराब के ठेके की दुकानें खुलने लगी तो यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सोशल डिस्टेंस इन का पालन करने को कहा लेकिन लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही थी. ऐसे में अधिकांश शराब के ठेके बंद कर दिए गए जबकि कुछ जगहों पर इन्हें खोला ही नहीं गया.
लोगों में असमंजस की स्थिति
शराब की दुकानों पर जुटे लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से ठेके खुलने की सूचना मिलने पर ही वह शराब खरीदने आए थे. ऐसे में कई जगह पर दुकानें खोली ही नहीं गई है. जबकि कुछ जगह पर खोलने के बाद बंद कर दी गई है. सरकार की तरफ से इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.