नई दिल्ली: दिल्ली के सभी 11 राजस्व जिलों में सब रजिस्ट्रार ऑफिस अब महिला चलाएंगी. इनकी कुल संख्या 22 है. ऑफिस में हर रोज बड़ी संख्या में संपत्ति की खरीद फरोख्त और अन्य संबंधित काम से लोगों का आना जाना होता है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इन सभी 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में महिला अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है. इनमें से छह की पहले नियुक्ति हो गई थी, अब 16 और महिला अधिकारियों की नियुक्ति होगी.
महिला अधिकारियों की नियुक्ति के पीछे तर्क दिया जा रहा कि ये अधिक संवेदनशील होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त और सहानुभूतिपूर्ण सार्वजनिक व्यवहार सुनिश्चित करती हैं. उपराज्यपाल ने सरकारी सेवाओं में महिलाओं को अहम पदों पर नियुक्त कर उनको सशक्त बनाने के निर्देश दिए थे. इससे पहले उपराज्यपाल के आदेशों पर मुख्य सचिव की ओर से 8 अक्टूबर को ई-प्लेटफार्म विकसित करने के लिए एक महिला विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति की गई थी.
यह भी पढ़ेंः जैस्मीन शाह को हटाने पर राष्ट्रपति करेंगी निर्णय, कोर्ट में दिल्ली LG का जवाब
सब रजिस्ट्रार कार्यालय मुख्य रूप से प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के लिए अहम हैं. यहां संपत्तियों की बिक्री, खरीद और पट्टे, संपत्तियों का पंजीकरण, बिक्री विलेख (सेल डीड्स), शेयर प्रमाण पत्र जारी करना, विवाह पंजीकरण, जाति-प्रमाण पत्र जारी करना, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेजों का सत्यापन आदि होता है. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है.
बता दें, पिछले दिनों सब रजिस्ट्रार ऑफिस से भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए थे. इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उपराज्यपाल की ओर से उनको निलंबित कर दिया गया था. अब महिला अधिकारियों को नियुक्त करने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इससे भ्रष्टाचार से निपटने के साथ-साथ लालफीताशाही और लोगों के उत्पीड़न को कम करने में मदद मिल सकेगी.