नई दिल्ली: रविवार का दिन ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह के नाम रहा. समारोह की शुरुआत जहां दिल्ली के विज्ञान भवन से हुई तो वहीं इसका समापन शाम को विश्वविद्यालय के डॉ. एमए अंसारी सभागार में हुआ. सुबह के कार्यक्रम में पीएचडी छात्रों को डिग्री दी गई. लेकिन सीमित समय की उपलब्धता के चलते शाम को विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
-
जामिया मिलिया इस्लामिया के तारीखी सद्साला कॉनवोकेशन के गोल्ड मेडलिस्ट तलबा को नवाज़ कर बेहद खुशी हुई।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इस शानदार सफलता के लिए मुबारकबाद देता हूँ । pic.twitter.com/CZBlCwqvEi
">जामिया मिलिया इस्लामिया के तारीखी सद्साला कॉनवोकेशन के गोल्ड मेडलिस्ट तलबा को नवाज़ कर बेहद खुशी हुई।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 23, 2023
मैं गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इस शानदार सफलता के लिए मुबारकबाद देता हूँ । pic.twitter.com/CZBlCwqvEiजामिया मिलिया इस्लामिया के तारीखी सद्साला कॉनवोकेशन के गोल्ड मेडलिस्ट तलबा को नवाज़ कर बेहद खुशी हुई।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 23, 2023
मैं गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इस शानदार सफलता के लिए मुबारकबाद देता हूँ । pic.twitter.com/CZBlCwqvEi
इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की विरासत को आगे बढ़ाने में जामिया के छात्रों को बड़ी भूमिका निभानी है. उन्होंने स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई देते हुए, निस्वार्थ समर्पण के साथ समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर के नेतृत्व में जामिया की हाल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अन्य हितधारकों के शानदार योगदान को रेखांकित किया.
यह भी पढ़ें- जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बनेगा मेडिकल कॉलेज, शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में हुई घोषणा
उन्होंने राष्ट्र के अनूठे विकास के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को मातृ संस्था और राष्ट्र की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं, एलजी ने दीक्षांत समारोह के बाद समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और छात्रों को शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- Delhi University: कॉम्पिटेंसी एन्हांसमेंट स्कीम 2023-24 के तहत पंजीकरण शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया