नई दिल्लीः यमुना बाढ़ क्षेत्र से मलबा हटाने और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश दिए हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की एक बैठक में बैजल ने क्षेत्र में हरियाली और वृक्षारोपण से संबंधित कार्यों को भी समय से पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा इलाके के कायाकल्प के लिए तेजी से काम किया जाना चाहिए.
बैजल ने ट्वीट कर कहा कि यमुना नदी क्षेत्र के जीर्णोद्धार और कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा को लेकर डीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने कहा कि भूमि और नदी के परिस्थितिकी तंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए क्षेत्र में भू-निर्माण हरियाली और रक्षा रोपण से संबंधित कार्यों को समय से पूरा करने पर जोर दिया गया.
उन्होंने बताया कि मलबे को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इलाके के संरक्षण के लिए सीसीटीवी कैमरे पर आधारित निगरानी तंत्र स्थापित करने के लिए भी कहा गया है. गौरतलब है कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यमुना नदी इलाके के संरक्षण के लिए काम कर रही है. यहां पर किए जाने वाले अतिक्रमण पर समय-समय और कार्रवाई भी की जाती है. सीसीटीवी लगने से यहां निगरानी बेहतर तरीके से हो पाएगी.