ETV Bharat / state

Women Empowerment: दिल्ली में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित - लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन

लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ अंजलि प्रकाश ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक आजादी और देश की अर्थव्यवस्था के विकास को सुनिश्चित करने में उद्यमिता के महत्व को जानना है. भारत में सिर्फ 13.5 प्रतिशत व्यवसायों का स्वामित्व महिलाओं के पास है. ऐसे में सशक्तिकरण जैसी पहल की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:40 PM IST

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली: लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन ने बुधवार को दिल्ली में सशक्ति की सफलता का जश्न मनाने और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया. सशक्ति मास्टरकार्ड द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में कम आय वाली पृष्ठभूमि की महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी और स्किल मुहैया कराई गई.

सशक्ति ने पिछले साल 7 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में 38,000 महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. आयोजन के दौरान राणे ने शक्ति मोबाइल ऐप लॉन्च किया. यह ऐप सामाजिक नेटवर्किंग, बेस्ट प्रक्टिस समस्या को हल करने के लिए सबसे कुशल और उपयोगी तकनीक-आधारित समाधान है.

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उन सात राज्यों में कार्यक्रम के तहत नामांकित 760 महिलाओं में से हर एक को 5,000 रुपये की अनुदान राशि वितरित की गई. मौजूदा समय में इन सभी राज्यों में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देने के मास्टरकार्ड के नजरिए के अनुरूप सशक्ति, भारत भर में नई महिला उद्यमियों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

सशक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या उसे आगे बढ़ाने के लिए कानूनी और कम्पलाइंस मामलों के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इसके अलावा महिलाओं को छोटे उद्यमियों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि सशक्ति भारत में महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. इनके प्रयासों को भारत सरकार लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन और मास्टरकार्ड पूरी तरह से समर्थन करती है.

ये भी पढ़ें: Traffic Jam for Reel: गाजियाबाद में रील बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर किया स्टंट, वीडियो वायरल

लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ अंजली प्रकाश ने कहा महिलाओं की आर्थिक आजादी और देश की अर्थव्यवस्था के विकास को सुनिश्चित करने में उद्यमिता के महत्व को पहचानता है. भारत में केवल 13.5 फीसदी व्यवसायों का स्वामित्व महिलाओं के पास है, ऐसे में सशक्तिकरण जैसी पहल की जरूरत है, ताकि महिलाओं को उद्यमिता की दुनिया में दिग्गज बनने के लिए आवश्यक व्यापक समर्थन दिया जा सके. उन्होंने आगे कहा, इस पहल का समर्थन करने के लिए मास्टरकार्ड के आभारी हैं. उन्होंने न सिर्फ इस पहल को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है, बल्कि इस मॉडल की अवधारणा बनाने में भी मदद की, जो आज बड़े पैमाने पर प्रभाव डाल रहा है.

ये भी पढ़ें: K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली: लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन ने बुधवार को दिल्ली में सशक्ति की सफलता का जश्न मनाने और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया. सशक्ति मास्टरकार्ड द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में कम आय वाली पृष्ठभूमि की महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी और स्किल मुहैया कराई गई.

सशक्ति ने पिछले साल 7 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में 38,000 महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. आयोजन के दौरान राणे ने शक्ति मोबाइल ऐप लॉन्च किया. यह ऐप सामाजिक नेटवर्किंग, बेस्ट प्रक्टिस समस्या को हल करने के लिए सबसे कुशल और उपयोगी तकनीक-आधारित समाधान है.

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उन सात राज्यों में कार्यक्रम के तहत नामांकित 760 महिलाओं में से हर एक को 5,000 रुपये की अनुदान राशि वितरित की गई. मौजूदा समय में इन सभी राज्यों में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देने के मास्टरकार्ड के नजरिए के अनुरूप सशक्ति, भारत भर में नई महिला उद्यमियों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

सशक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या उसे आगे बढ़ाने के लिए कानूनी और कम्पलाइंस मामलों के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इसके अलावा महिलाओं को छोटे उद्यमियों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि सशक्ति भारत में महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. इनके प्रयासों को भारत सरकार लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन और मास्टरकार्ड पूरी तरह से समर्थन करती है.

ये भी पढ़ें: Traffic Jam for Reel: गाजियाबाद में रील बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर किया स्टंट, वीडियो वायरल

लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ अंजली प्रकाश ने कहा महिलाओं की आर्थिक आजादी और देश की अर्थव्यवस्था के विकास को सुनिश्चित करने में उद्यमिता के महत्व को पहचानता है. भारत में केवल 13.5 फीसदी व्यवसायों का स्वामित्व महिलाओं के पास है, ऐसे में सशक्तिकरण जैसी पहल की जरूरत है, ताकि महिलाओं को उद्यमिता की दुनिया में दिग्गज बनने के लिए आवश्यक व्यापक समर्थन दिया जा सके. उन्होंने आगे कहा, इस पहल का समर्थन करने के लिए मास्टरकार्ड के आभारी हैं. उन्होंने न सिर्फ इस पहल को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है, बल्कि इस मॉडल की अवधारणा बनाने में भी मदद की, जो आज बड़े पैमाने पर प्रभाव डाल रहा है.

ये भी पढ़ें: K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.