नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज दोपहर 12 बजे बजट पेश किया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बजट में जनता को कई सौगातें मिल सकती हैं. इस बजट में जनता पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा. आर्थिक बदहाली से निकालने के लिए कई योजनाओं की घोषणाओं पर सबकी नजर रहेगी.
आज नॉर्थ एमसीडी का बजट होगा पेश
आर्थिक बदहाली से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. दरअसल आज नॉर्थ एमसीडी का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए फाइनल बजट नेता सदन योगेश वर्मा के द्वारा पेश किया जाना है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बजट के अंदर विशेष तौर पर निगम की आर्थिक बदहाली को कैसे दूर किया जाए.
उसको लेकर निगम द्वारा की जाने वाली घोषणाओं पर सबकी नजरें रहेंगी. नॉर्थ एमसीडी की जनता को इस बार बजट में क्या मिलता है. यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक इस बार अपने बजट के माध्यम से नॉर्थ एमसीडी दिल्ली की जनता को कई योजनाओं की सौगात देने जा रही है. साथ ही किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया गया है. जोकि दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है.
ये भी पढ़ें- 'BJP कार्यालय बनाने के लिए DDA ने महज दो करोड़ में दे दी स्कूल की जमीन'