ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष ने भाजपा पार्षदों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण - Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023: राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने जिन पार्कों को अस्थायी छठ घाटों में तब्दील करने के लिए चिह्नित किया है, उन पार्कों की भी स्थिति सही नहीं है. जिसकी वजह से छठ पूजा के दिन वहां पूजा-अर्चना करने में श्रद्धालुओं को काफ़ी असुविधा हो सकती है. उन्होंने वजीरपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

नेता विपक्ष ने भाजपा पार्षदों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
नेता विपक्ष ने भाजपा पार्षदों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि छठ घाटों के हालात बहुत ही खराब है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा पूजा के लिए ज़रूरी इंतज़ाम तक नहीं किए गए हैं. लगभग सभी घाटों पर गंदा पानी जमा है, सफ़ाई के इंतज़ाम नहीं हैं, प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. जगह-जगह मच्छरों की उत्पत्ति भी देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि लगभग सभी छठ घाटों के आस-पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी बिना सैलरी के काली दिवाली मनाने पर मजबूर - राजा इकबाल सिंह

उन्होंने बताया कि इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा के मद्देनज़र किस तरह की तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की इन बदइंतजामी के कारण श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दिन छठ घाटों पर असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के मेयर से मांग की है कि छठ पूजा से पहले सभी छठ घाटों की सफाई, शाम के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, घाटों पर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ निवारक उपाय विशेष किए जाएं. घाटों पर मोबाइल डिस्पेंसरी की तैनाती को सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी लोग रहते हैं. छठ पर्व पूर्वांचलवासियों के लिए सूर्य उपासना व आस्था का महान पर्व है. उस दिन पूर्वांचलवासी इसका आयोजन बहुत हर्षोउल्लास व जोर-शोर से करते हैं. जिसके लिए छठ घाटों पर सभी व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन होना जरूरी है. दिल्ली नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद योगेश वर्मा व भाजपा के अन्य पार्षद विभिन्न स्थानों पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: स्थायी समिति से संबंधित प्रस्तावों को निगम सदन से पास करवाना गैरकानूनी कार्य: राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि छठ घाटों के हालात बहुत ही खराब है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा पूजा के लिए ज़रूरी इंतज़ाम तक नहीं किए गए हैं. लगभग सभी घाटों पर गंदा पानी जमा है, सफ़ाई के इंतज़ाम नहीं हैं, प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. जगह-जगह मच्छरों की उत्पत्ति भी देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि लगभग सभी छठ घाटों के आस-पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी बिना सैलरी के काली दिवाली मनाने पर मजबूर - राजा इकबाल सिंह

उन्होंने बताया कि इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा के मद्देनज़र किस तरह की तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की इन बदइंतजामी के कारण श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दिन छठ घाटों पर असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के मेयर से मांग की है कि छठ पूजा से पहले सभी छठ घाटों की सफाई, शाम के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, घाटों पर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ निवारक उपाय विशेष किए जाएं. घाटों पर मोबाइल डिस्पेंसरी की तैनाती को सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी लोग रहते हैं. छठ पर्व पूर्वांचलवासियों के लिए सूर्य उपासना व आस्था का महान पर्व है. उस दिन पूर्वांचलवासी इसका आयोजन बहुत हर्षोउल्लास व जोर-शोर से करते हैं. जिसके लिए छठ घाटों पर सभी व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन होना जरूरी है. दिल्ली नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद योगेश वर्मा व भाजपा के अन्य पार्षद विभिन्न स्थानों पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: स्थायी समिति से संबंधित प्रस्तावों को निगम सदन से पास करवाना गैरकानूनी कार्य: राजा इकबाल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.