नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी के बीच में चल रहे राजनीतिक घमासान के चलते सियासी पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी दिल्ली में बिजली बिल पर मिल रही सब्सिडी को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की गई. दिल्ली में गरमाया सियासी माहौल हो या अन्य बड़े मुद्दे सभी महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बेबाकी से अपनी राय रखी.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामवीर सिंह बिधूड़ी (Leader of Opposition in Delhi Ramvir Singh Bidhuri) ने स्पष्ट तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और दिल्ली सरकार को राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालातों, विकास की रुकी हुई रफ्तार और नागरिकों को हो रही परेशानी के लिए सीधे तौर पर ना सिर्फ जिम्मेदार ठहराया बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए (Ramvir Singh Bidhuri targeted Kejriwal).
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर लोगों से आवेदन मांगे हैं यह सरासर गलत है. दिल्ली में 60 लाख के आसपास बिजली कंज्यूम करने वाले उपभोक्ता हैं. इन सभी लोगों से आवेदन भरवाना नामुमकिन था आखिर यह लोग आवेदन क्यों करें. यदि इस तरह की चीज करनी थी तो ऐसा करते कि जिसको बिजली बिल पर सब्सिडी नहीं चाहते, वह व्यक्ति फॉर्म भरे सभी लोगों से फॉर्म भरवाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. 2020 विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के द्वारा दिल्ली के नागरिकों को मुफ्त बिजली 200 यूनिट तक मुहैया कराई गई थी. लेकिन अब उनके द्वारा कहा जा रहा है कि अगर मुफ्त बिजली या सब्सिडी चाहिए तो आवेदन करना होगा तो पूरी तरीके से नौटंकी है. केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली बिलों पर मनमाने फिक्स्ड चार्ज लगाकर लूटा जा रहा है. आज जो बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन और मुफ्त बिजली मिल रही है, उसका भुगतान दिल्लीवासियों की जेब से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का बयान, कहा- पॉलिटिकल ड्रामा कर रहे हैं केजरीवाल, आप ने फ्रस्ट्रेशन में लगाए एलजी पर आरोप
अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात दौरे में जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, वह सीधे तौर पर उनके द्वारा किये जा रहे नाटक का एक हिस्सा है. दिल्ली में तो आज तक केजरीवाल एक बार भी ऑटो में नहीं घूमे, मुख्यमंत्री को अपने घर से दफ्तर या दिल्ली में कहीं भी जाना है तो ऑटो का प्रयोग करें. यदि मुख्यमंत्री के पास ऑटो नहीं है तो जो भाजपा विधायक दल उनको ऑटो गिफ्ट करेगा. एक ऑटो में मुख्यमंत्री बैठें एक अन्य ऑटो पायलट करने वाली टीम को दिया जाएगा साथ ही एक ऑटो उनको एस्कॉर्ट करने के लिए और एक ऑटो उनके निजी सचिव को भी दिया जाएगा. गुजरात में सिक्योरिटी और गाड़ी नहीं चाहिए तो दिल्ली में भी सिक्योरिटी और गाड़ी क्यों चाहिए मुख्यमंत्री को.
दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पर अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Leader of Opposition in Delhi Ramvir Singh Bidhuri) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर ना सिर्फ जमकर हमला बोला, बल्कि कई गंभीर आरोप लगाने के साथ दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पोल भी खोली. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में बड़ी संख्या में टीचरों की कमी है, स्कूलों में ना तो साइंस की पढ़ाई होती है और ना ही वहां प्रिंसिपल मौजूद हैं. जहां तक अस्पतालों की बात की है तो मुख्यमंत्री आज तक राजधानी में एक भी नया अस्पताल नहीं बनवा पाए हैं और ना ही एक भी नया कॉलेज और स्कूल बनाया है. अस्पताल के हालातों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार के खस्ताहाल अस्पतालों पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में जो डॉक्टर और बाकी का स्टाफ नियुक्त किया गया है, उनकी योग्यता ही पूरी नहीं है. हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के राजीव बंद सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट का स्टंट डलवाते वक़्त 235 लोगों की मृत्यु हो गई है.
ये भी पढ़ें: CWG Bronze Medalist पहलवान दिव्या काकरान का बयान, CM केजरीवाल ने कोई मदद नहीं की इसलिए UP से खेली
दिल्ली सरकार के द्वारा शराब की बिक्री को लेकर लाई गई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है, जिसको लेकर लगातार बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा सवाल पूछे जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के पास ना तो कोई जवाब है इसका और ना ही वह सवालों का जवाब दे रहे हैं. उपमुख्यमंत्री भी लगातार सवालों के जवाब से भाग रहे हैं, इधर-उधर की बातें करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों के अंदर कमरे बनवाने में भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. जिस कमरे को बनाने की लागत ₹6 लाख आती है उस कमरे को बनाने में ₹27 लाख से लेकर ₹33 लाख तक खर्च किया गया है, जो अपने आप में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरीके से विफल हो गई है. चाहे वह राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या हो या फिर अन्य चीजें किसी भी समस्या का ना तो दिल्ली सरकार समाधान निकाल पाए और ना ही उस पर काम कर पाई है.
ये भी पढ़ें: NEET UG 2022 toppers: वत्स आशीष बत्रा ने कहा, लगन के साथ दो साल पढ़ाई करने पर बन सकते हैं टॉपर
केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के द्वारा हाल ही में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर परिसीमन का ड्राफ्ट बनाकर उसे सार्वजनिक कर दिया गया जिसके बाद सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं. इस पर सवाल पूछे जाने पर रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि परिसीमन ड्राफ्ट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है. बीजेपी नगर निगम के प्रमुख चुनावों के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं और लगातार चौथी बार हम जितने जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप