ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ दिल्ली में वकील उतरे सड़कों पर

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 12:06 PM IST

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में दिल्ली में वकीलों ने प्रदर्शन किया. लॉयर्स फॉर जस्टिस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की.

Lawyers Protest
Lawyers Protest

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में साल 2016 के बाद से लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में लायर्स फॉर जस्टिस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. लॉयर्स फॉर जस्टिस के संयोजक कबीर शंकर बोस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. शुक्रवार शाम लॉयर्स फॉर जस्टिस के बैनर तले शामिल वकील अपने हाथों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग वाली तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे.

पटियाला हाउस कोर्ट के गेट संख्या छह पर बड़ी संख्या में वकील एकत्र हुए और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित मार्च में शामिल हुए. यह मार्च पश्चिम बंगाल को राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद से बचाने के नारे लगाते हुए इंडिया गेट सर्कल पर घूमता हुआ वापस पटियाला हाउस कोर्ट के पास खत्म हुआ. मार्च के बाद पश्चिम बंगाल हिंसा के पीड़ितों और वकीलों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हिंसा पीड़ितों के परिजनों ने अपनी आपबीती लोगों से साझा की.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में साल 2016 के बाद से लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में लायर्स फॉर जस्टिस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. लॉयर्स फॉर जस्टिस के संयोजक कबीर शंकर बोस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. शुक्रवार शाम लॉयर्स फॉर जस्टिस के बैनर तले शामिल वकील अपने हाथों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग वाली तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे.

पटियाला हाउस कोर्ट के गेट संख्या छह पर बड़ी संख्या में वकील एकत्र हुए और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित मार्च में शामिल हुए. यह मार्च पश्चिम बंगाल को राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद से बचाने के नारे लगाते हुए इंडिया गेट सर्कल पर घूमता हुआ वापस पटियाला हाउस कोर्ट के पास खत्म हुआ. मार्च के बाद पश्चिम बंगाल हिंसा के पीड़ितों और वकीलों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हिंसा पीड़ितों के परिजनों ने अपनी आपबीती लोगों से साझा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.