नई दिल्ली: निर्भया कांड के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह फांसी होनी है. उनके सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल हो चुका है. वहीं उनके वकील एपी सिंह इस फांसी को अन्याय करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस फांसी के बाद ही देश में पुरुषों के लिए कोई संस्था बनेगी, जहां पर वह अपने लिए इंसाफ मांग सकेंगे.
निर्भया के दोषियों के वकील से खास बातचीत अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि इस मामले में चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने के लिए काम किया जा रहा है. उनकी याचिकाओं पर जल्द से जल्द सुनवाई होती है. सभी दया याचिकाओं को दरकिनार कर उनकी दया याचिका पर सबसे पहले सुनवाई की जाती है. कई अदालतों में अभी भी उनकी याचिका लंबित है. अंतरराष्ट्रीय अदालत में भी उन्होंने याचिका दायर कर रखी है, लेकिन इन सब को दरकिनार करके चारों को फांसी पर लटकाने की लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.आखरी दम तक करेंगे प्रयासचारों दोषियों को भले ही फांसी का समय लगभग तय हो चुका है लेकिन एपी सिंह ने अभी भी हार नहीं मानी है. उनका कहना है कि वह अभी भी याचिका लगाते रहेंगे और अपने क्लाइंट को बचाने की कोशिश करते रहेंगे. जहां तक कानून का दुरुपयोग करने की बात है तो उन्होंने कानून के दायरे में रहते हुए काम किया है. अगर इन कानूनों में सरकार द्वारा बदलाव किया जाता है तो वह कहीं ना कहीं लोगों के बचाव के अधिकारों का हनन होगा.