ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की NIA रिमांड पर भेजा गया

पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (sidhu moosewala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. जबकि उसके सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा गया है. टिल्लू ताजपुरिया को एनआईए ने पंजाब से हिरासत में लिया था.

delhi news
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moosewala murder case) मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले एनआईए ने 23 नवंबर को पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर दिल्ली आई थी. इस दौरान एनआईए ने 12 दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसे संशोधित कर विशेष न्यायाधीश ने 10 दिन की रिमांड स्वीकार कर ली थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया को एनआईए ने पंजाब से हिरासत में लेकर रिमांड की मांग की थी, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 7 दिन की एनआईए हिरासत स्वीकार कर लिया.

पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया. एनआईए ने बिश्नोई को रिमांड खत्म होने के बाद आगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया था. एनआईए ने कोर्ट में दाखिल अपने एफिडेविट में कहा है कि आरोपी देश भर में लक्षित हत्या कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा देश-विदेश के सिंडिकेट द्वारा संचालित इन गिरोहों का काम फंडरेजिंग करना और देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना है. साथ ही यह गिरोह दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों से युवाओं की भर्ती कर रहा है और देश के प्रमुख लोगों के मन में आतंक फैलाने जैसा काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें : जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, एलजी ने दी मंजूरी

लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए एनआईए को यह निर्देशित किया है कि लॉरेंस की सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से ख्याल रखा जाए साथ ही उसे आवश्यक होने पर ही कोर्ट लाया जाए. इसके अलावा प्रत्येक 24 घंटे में उसका मेडिकल चेकअप कराया जाए. कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि विश्नोई को जब भी कोर्ट में लाया जाए उसके चेहरे पर मास्क चढ़ा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: मायापुरी थाने के एएसआई पर चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

नई दिल्ली: पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moosewala murder case) मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले एनआईए ने 23 नवंबर को पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर दिल्ली आई थी. इस दौरान एनआईए ने 12 दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसे संशोधित कर विशेष न्यायाधीश ने 10 दिन की रिमांड स्वीकार कर ली थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया को एनआईए ने पंजाब से हिरासत में लेकर रिमांड की मांग की थी, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 7 दिन की एनआईए हिरासत स्वीकार कर लिया.

पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया. एनआईए ने बिश्नोई को रिमांड खत्म होने के बाद आगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया था. एनआईए ने कोर्ट में दाखिल अपने एफिडेविट में कहा है कि आरोपी देश भर में लक्षित हत्या कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा देश-विदेश के सिंडिकेट द्वारा संचालित इन गिरोहों का काम फंडरेजिंग करना और देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना है. साथ ही यह गिरोह दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों से युवाओं की भर्ती कर रहा है और देश के प्रमुख लोगों के मन में आतंक फैलाने जैसा काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें : जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, एलजी ने दी मंजूरी

लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए एनआईए को यह निर्देशित किया है कि लॉरेंस की सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से ख्याल रखा जाए साथ ही उसे आवश्यक होने पर ही कोर्ट लाया जाए. इसके अलावा प्रत्येक 24 घंटे में उसका मेडिकल चेकअप कराया जाए. कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि विश्नोई को जब भी कोर्ट में लाया जाए उसके चेहरे पर मास्क चढ़ा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: मायापुरी थाने के एएसआई पर चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.