ETV Bharat / state

Delhi Fuel Price Update: 2 दिन बाद रूका पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ोतरी का मीटर, दिल्ली में जानिए कितना है रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले कई दिनों से दामों में जारी बढ़ोतरी पर आज लगाम लगी.

Delhi Fuel Price Update
Delhi Fuel Price Update
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.37 रुपये और डीजल 86.28 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 101.57 रुपये और डीजल 93.64 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.34 रुपये और डीजल 89.12 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये और डीजल 90.97 रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.40 रुपये हैं.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली95.3795.37
मुंबई101.57101.57
कोलकाता95.34 95.34
चेन्नई96.7796.77

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली86.2886.28
मुंबई93.6493.64
कोलकाता89.1289.12
चेन्नई90.9790.97

दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली43.4043.40
मुंबई47.9047.90

ये भी पढ़ें:- सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों(Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.37 रुपये और डीजल 86.28 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 101.57 रुपये और डीजल 93.64 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.34 रुपये और डीजल 89.12 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये और डीजल 90.97 रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.40 रुपये हैं.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली95.3795.37
मुंबई101.57101.57
कोलकाता95.34 95.34
चेन्नई96.7796.77

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली86.2886.28
मुंबई93.6493.64
कोलकाता89.1289.12
चेन्नई90.9790.97

दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली43.4043.40
मुंबई47.9047.90

ये भी पढ़ें:- सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों(Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.