नई दिल्ली: प्रजा फाउंडेशन दिल्ली के विधायकों के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट जारी करती रही है. गुरुवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रजा फाउंडेशन की तरफ से वर्तमान सरकार के कार्यकाल का आखिरी रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया.
प्रदर्शन के मामले में पीछे हैं AAP विधायक
यूं तो इस रिपोर्ट कार्ड में कई ऐसे पहलू हैं, जो विधायकों की जमीन पर निष्क्रियता और विधानसभा में भी अनुपस्थिति को रेखांकित करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि अपार बहुमत में होते हुए भी AAP के विधायक प्रदर्शन के मामले में बेहतर नहीं कर सके हैं.
ये है रिपोर्ट का आधार
प्रजा फाउंडेशन ने क्षेत्र में विधायकों की लोकप्रियता, लोगों के बीच मौजूदगी, विधानसभा में उपस्थिति और विधानसभा में पूछे गए सवालों के आधार पर स्कोर तैयार किया है. बीते करीब साढ़े 4 साल में सबसे ज्यादा स्कोर पाकर AAP के विधायक महेंद्र गोयल शीर्ष पर हैं.
सिर्फ AAP के विधायक महेंद्र गोयल शीर्ष पर
महेंद्र गोयल को 73.26 स्कोर मिला है, लेकिन इसके बाद के बाकी दोनों स्थान पर बीजेपी के विधायक हैं. बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान 72.02 स्कोर के साथ दूसरे और ओमप्रकाश शर्मा 70.91 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. तीन निचले पायदान की बात करें, तो दिनेश मोहनिया को 39.11, महिंदर यादव को 38.41 और सही राम को 37.96 स्कोर मिला है.
हर साल के प्रदर्शन पर होती है रिपोर्ट जारी
प्रजा फाउंडेशन की तरफ से और हर साल प्रदर्शन रिपोर्ट भी जारी हुआ है. इसमें भी महेंद्र गोयल शीर्ष पर और जगदीश प्रधान दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन तीसरा स्थान आम आदमी पार्टी विधायक एसके बग्गा ने हासिल किया है. इस साल रिपोर्ट कार्ड में सबसे अंतिम पायदान पर हैं आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान. उनका स्कोर मात्र 33.31 है.
बाकी सभी AAP विधायक रिपोर्ट में फिसड्डी
महेंद्र गोयल को छोड़ दें, तो आम आदमी पार्टी के बाकी सभी विधायक लोकप्रियता के मामले में, विधानसभा में उपस्थिति के मामले में, सवाल करने के मामले में और जनता के बीच मौजूदगी के मामले में फिसड्डी दिख रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इन्हें फिर से जमीन पर उतारते समय इस रिपोर्ट का संदर्भ लेती है या नहीं.