नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में आवेदन करने के लिए बुधवार कॉलेज प्रशासन की ओर से आखिरी दिन है. अगर छात्रों ने आज आवेदन नहीं किया तो उन्हें हॉस्टल की सुविधा नहीं मिल पाएगी. हॉस्टल में आवेदन से संबंधित हर जानकारी हंसराज कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर है. कॉलेज ने हॉस्टल के संबंध में नोटिस भी जारी किया है.
छात्रावास के लिए लिंक से आवेदन: जारी नोटिस में लिखा है कि जो भी छात्र हंसराज कॉलेज की हॉस्टल में रहना चाहते हैं वो आवेदन फार्म भरें. छात्र लिंक https://forms.gle/ptjnxkpg9zpbuapp6 पर जाकर फार्म भर सकते हैं. लिंक से आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, जिन छात्रों को भी आवेदन करना है, वो जल्द से इस प्रक्रिया को पूरा करें. हॉस्टल के संबंध में पहली सूची 18 अगस्त को जारी करने की उम्मीद है. हॉस्टल में प्रवेश मिलने की प्रक्रिया सीयूईटी स्कोर पर आधारित होगी.
नोटिस में लिखा है कि दिल्ली-एनसीआर से संबंधित छात्र हॉस्टल प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं. कॉलेज की तरफ से हॉस्टल प्रवेश फॉर्म जमा करने के तुरंत बाद एक मेल भेजा आएगा. किसी भी तरह की असुविधा या परेशानी होने पर हॉस्टल कार्यालय में तुरंत संपर्क करें. हॉस्टल प्रशासन फॉर्म जमा करने के 48 घंटे के बाद शिकायत नहीं लेगा.
छात्रावास प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज: छात्रावास प्रवेश के लिए छात्रों को अपने कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे. इन दस्तावेजों में कॉलेज शुल्क रसीद, सीयूईटी स्कोर और मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, छात्रावास में प्रवेश के समय स्थायी पता, स्थानीय अभिभावक के आवासीय पते का सबूत के साथ मतदाता आई-कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड में से कोई एक रखना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: Delhi University: डीयू के कॉलेजों में हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया