नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को बड़ी संख्या में लोग प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला देखने पहुंचे. इस दौरान वे दूसरे राज्यों की कला संस्कृति से रूबरू हुए और मेले का आनंद (large number of people visited trade fair) उठाया. लेकिन लोगों को एक बात बहुत खटकी और वह थी यहां फूड कॉर्नर पर खाने-पीने की चीजों के दाम. व्यापार मेले में आए लोगों को इस बात की शिकायत रही की यहां खाने पीने की चीजों का दाम बाजार से अधिक था.
दरअसल, लोगों ने कहा कि मार्केट में एक प्लेट छोले भटूरे 50 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ट्रेड फेयर में इसका दाम 150 रुपये के आसपास है, जो कि तीन गुना अधिक है. इसके अलावा सबकी पसंदीदा मैगी के दाम भी मार्केट में मिलने वाले दामों से ज्यादा थी. ऐसे में यहां आए मध्यम वर्गीय परिवार के लोग खाने-पीने की चीजों के दाम ज्यादा होने से खासा निराश दिखे. फरीदाबाद की रहने वाली ज्योति ने बताया कि मेले में चीजें इतनी अधिक महंगी थी कि उन्होंने कई चीजें नहीं खरीदी. साथ ही खाने-पीने की चीजों को लेकर उनकी भी यही शिकायत रही. उन्होंने कहा कि लगता नहीं कि यह मेला आम लोगों के लिए है. आईटीपीओ को आम लोगों का हित भी देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रेड फेयर: हरियाणा पवेलियन में विजिटर्स का पगड़ी पहनाकर स्वागत, ढोल की ताल पर थिरके लोग
वहीं ओखला निवासी ममता ने बताया कि वह खासतौर पर केरल की मशहूर केले की चिप्स और नमकीन खोजते हुए केरल पवेलियन गईं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का पहला शनिवार और रविवार आम जनता के नाम रहा. जहां पिछले 4 दिनों से मेले के बिजनेस डे चल रहे थे, वहीं शनिवार को आम जनता से शनिवार और रविवार को आम जनता ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया. शनिवार को मेले में 35,258 लोग पहुंचे जबकि रविवार को 80 हजार से भी अधिक लोग मेले का हिस्सा बने.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप