नई दिल्ली: मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिम्बोई दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हैप्पीनेस क्लासेज और इसकी रूपरेखा को समझने की कोशिश की. वो एक ऐसी क्लास में भी पहुंचे जहां पहले से हैप्पीनेस क्लास चल रही थी.
विद्यार्थियों के बीच बैठे मंत्री
क्लास में पहले तो दोनों ने बच्चों से बातचीत कर इस क्लास के बारे में जानने समझने की कोशिश की. साथ ही टीचर से भी क्लास को लेकर सवाल किया कि किस तरह पढ़ाई करवाई जाती है. उसके बाद दोनों मंत्री विद्यार्थियों के बीच बैठ गए और फिर मनीष सिसोदिया ने शिक्षक से क्लास जारी रखने को कहा.
सिसोदियो ने किए बच्चों से सवाल
दोनों राज्यों के शिक्षा मंत्री भी टीचर को वैसे ही फॉलो कर रहे थे, जिस तरह बाकी विद्यार्थी. कुछ देर बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी तरफ से हैप्पीनेस क्लास का प्रभाव जानने के लिए कुछ बच्चों से सवाल किए. बच्चों ने सिसोदिया के सवालों का जवाब दिया.