नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस को देखते हुए भले ही सरकार बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ड्राइवरों और यात्रियों की अनदेखी साफ तौर पर दिखती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए यहां कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर और कंडक्टरों का कहना है कि सरकार की तरफ से ना ही उन्हें मास्क दिया गया और ना ही सैनिटाइजर. सरकारी वाहनों को भी पूरी तरह सैनिटाइज नहीं किया गया है.
यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा
वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि सरकार के तरफ से कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकारी व प्राइवेट बसों में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही, जिससे यात्री परेशान हैं. ऐसे में यात्री खुद ही सैनिटाइजर और मास्क लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा कर रहे हैं.
बस मार्शल भी परेशान
यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में तैनात किए गए मार्शल का कहना है कि जब वह खुद ही सुरक्षित नहीं है, दूसरों की सुरक्षा कैसे करेंगे. यहां बसों के मार्शल भी कोरोना वायरस के डर से परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से ना तो उन्हें मास्क दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर. मजबूरी वश सभी मार्शल खुद ही मास्क लगाकर बसों में अपनी ड्यूटी करने को मजबूर हैं.