नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. समाज का एक तबका ऐसा भी है जो इस लॉकडाउन की वजह से भूखा है. लोग भोजन के लिए तरस रहे हैं.
4 दिनों से भूखे हैं लोग
साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित फतेहपुर बेरी के चंदन होला इलाके के मजदूरों ने पिछले 4 दिनों से कुछ नहीं खाया. इनका कहना है कि ये सभी रोजाना कमाते थे और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन के दौरान जो पैसे बचे थे उससे 1, 2 दिन तो किसी तरह गुजर गए लेकिन अब उनकी परेशानियां बढ़ गईं हैं.
इन लोगों के पास कोई राशन कार्ड भी नहीं है. ये लोग यूपी और बिहार से आकर रोजाना मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का पेट पालते थे. दिल्ली में जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से अब ये अपने गांव भी नहीं जा सकते और न कोई काम कर सकते हैं.