नई दिल्ली: भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने बुधवार को घुसपैठ की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया. इसी क्रम में भारत के एक फाइटर प्लेन पर पाकिस्तान ने हमला कर दिया.
वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का एक पायलट उनके कब्जे में है और भारत सरकार ने भी एक पायलट के लापता होने की बात स्वीकार की है. साथ ही भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय पायलट की तस्वीर दिखाकर नियमों का उल्लंघन किया है.
“किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...!”
Nation’s #Abhinandan to @IAF_MCC pic.twitter.com/mNeY5wPnOJ
">“किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 27, 2019
गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...!”
Nation’s #Abhinandan to @IAF_MCC pic.twitter.com/mNeY5wPnOJ“किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 27, 2019
गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...!”
Nation’s #Abhinandan to @IAF_MCC pic.twitter.com/mNeY5wPnOJ
इस घटना पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि “किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को? गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...!” बता दें कि कुमार विश्वास 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद से देश और पाकिस्तान की हर एक हरकत पर कई ट्वीट कर चुके हैं.