ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को सफलता, हेरोइन के साथ एक विदेशी तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार - नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस

कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में शामिल एक और विदेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार अफ्रीकी आरोपी दिल्ली से नेटवर्क चला कर रहे हैं. हिमाचल के साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को हेरोइन के जाल में फंसाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने हेरोइन के मुख्य सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं है.

kullu police arrested a foreign smuggler with heroin from delhi
विदेशी तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में शामिल एक और विदेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. तस्करी का आरोपी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का रहने वाला है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकी नागरिक हैं.

दिल्ली से युवकों को अपनी जाल में फंसाते हैं तस्कर!

पुलिस के अनुसार अफ्रीकी आरोपी दिल्ली से नेटवर्क चला कर रहे हैं. हिमाचल के साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को हेरोइन के जाल में फंसाया जा रहा है. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं

आरोपी डेनियल (27) निवासी आइवरी कोस्ट को गिरफ्तार करने के बाद कुल्लू लाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने हेरोइन के मुख्य सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं है. आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. उसके खिलाफ विदेशी एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है.

अभी भी जेल में बंद हैं 15 तस्कर

उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस की ओर से जुलाई 2019 से अभी तक 24 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इनमें अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर 18 हैं. उन्होंने कहा कि 15 अभी भी जेल में बंद हैं. युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी : साड़ी की दुकान से मोबाइल और नगदी चोरी कर ले गए बदमाश

नई दिल्ली/कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में शामिल एक और विदेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. तस्करी का आरोपी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का रहने वाला है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकी नागरिक हैं.

दिल्ली से युवकों को अपनी जाल में फंसाते हैं तस्कर!

पुलिस के अनुसार अफ्रीकी आरोपी दिल्ली से नेटवर्क चला कर रहे हैं. हिमाचल के साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को हेरोइन के जाल में फंसाया जा रहा है. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं

आरोपी डेनियल (27) निवासी आइवरी कोस्ट को गिरफ्तार करने के बाद कुल्लू लाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने हेरोइन के मुख्य सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं है. आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. उसके खिलाफ विदेशी एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है.

अभी भी जेल में बंद हैं 15 तस्कर

उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस की ओर से जुलाई 2019 से अभी तक 24 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इनमें अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर 18 हैं. उन्होंने कहा कि 15 अभी भी जेल में बंद हैं. युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी : साड़ी की दुकान से मोबाइल और नगदी चोरी कर ले गए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.