नई दिल्ली: मणिपुर में 80 दिनों बाद भी हिंसा का दौर नहीं थम रहा है. अब जब यहां कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. वहीं, देश भर में लोगों ने इस घटना के बाद आक्रोश जताया. इस घटना को लेकर सामाजिक संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा कड़ी निंदा की जा रही है. वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कुकी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.
मणिपुर को जलाने की साजिश: दिल्ली में रह रहे मणिपुर के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और कुकी समुदाय के लोगों ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र और वहां की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में पोस्टर व तख्तियां लेकर जंतर मंतर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मंच से कहा गया कि जिस तरह से आज देश का एक हिस्सा जल रहा है और पीएम मोदी खामोश हैं. यह मणिपुर को जलाने की सोची समझी साजिश है. लोगों ने कहा कि इस साजिश में कुकी समुदाय को टारगेट किया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं ने की पीएम से अपील: मणिपुर हिंसा को लेकर एक छात्रा ने बताया कि आज मणिपुर जल रहा है ये पूरा देश देख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश है कि वहां के हालात पर काबू पाए. 80 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. यहां सिर्फ एक ही समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है. यह तो सिर्फ एक घटना का वीडियो है. कई ऐसी घटना है जो मणिपुर में घटित हो रही है. पीएम मोदी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया था. अब हमारा विश्वास उनसे हट रहा है. अगर वह हम लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं तो मणिपुर की घटना पर तुरंत एक्शन लें.
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन, CM से इस्तीफे की मांग
ये भी पढ़ें: Manipur violence: मणिपुर जाएंगी स्वाति मालीवाल, पीड़ित लकड़ियों से करेंगी मुलाकात