ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: कृष्णा पूनिया पहलवानों के समर्थन में फिर पहुंची जंतर मंतर, केंद्र पर साधा निशाना - कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया शनिवार को फिर पहलवानों के प्रदर्शन के समर्थन में जंतर मंतर पहुंची. उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया
कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया
author img

By

Published : May 20, 2023, 4:42 PM IST

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 28वां दिन है. पहलवान पिछले 27 दिनों से यहां पर धरना दे रहे हैं. बावजूद उसके अभी तक बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में हर रोज राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को फिर से पहलवानों के समर्थन में ओलंपियन व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पहलवानों से मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने काफी देर तक धरने पर बैठे महिला पहलवानों से बातचीत की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस विधायक का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस मामले को सियासी रंग दे रही है. कोई भी बेटी इतना बड़ा इल्जाम ऐसे ही नहीं लगा सकती है. बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले इन पहलवानों की नहीं है, बल्कि देश के भविष्य की लड़ाई है. देश की बेटियों की लड़ाई है.

पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च: कृष्णा पूनिया राजस्थान के जयपुर में भी पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च निकाल चुकी हैं. वहीं उन्होंने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि जब लड़कियां मेडल जीतकर आई थीं, उस समय उसे हिंदुस्तान की बेटी कहा गया था. अब जब वह अपनी बेटियों की अस्मत बचाने के लिए सड़कों पर उतरी हैं, तो उसे जाट समाज का कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Molesting Case: महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाला IRS अधिकारी गिरफ्तार

पहलवानों के समर्थन में मुहिम: कृष्णा पूनिया ने कहा कि यह बेटियां देश की बेटियां हैं और उनके साथ अन्याय हुआ है. उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और इसको लेकर जो मुहिम चलाई है उसे आगे बढ़ाएंगे. बता दें कि पहलवानों को समर्थन करने के लिए पुनिया ने नंबर भी जारी किया है. 9053903100 इस नंबर पर मिस कॉल देकर पहलवानों को देश के लोग समर्थन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 28वां दिन है. पहलवान पिछले 27 दिनों से यहां पर धरना दे रहे हैं. बावजूद उसके अभी तक बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में हर रोज राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को फिर से पहलवानों के समर्थन में ओलंपियन व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पहलवानों से मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने काफी देर तक धरने पर बैठे महिला पहलवानों से बातचीत की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस विधायक का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस मामले को सियासी रंग दे रही है. कोई भी बेटी इतना बड़ा इल्जाम ऐसे ही नहीं लगा सकती है. बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले इन पहलवानों की नहीं है, बल्कि देश के भविष्य की लड़ाई है. देश की बेटियों की लड़ाई है.

पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च: कृष्णा पूनिया राजस्थान के जयपुर में भी पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च निकाल चुकी हैं. वहीं उन्होंने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि जब लड़कियां मेडल जीतकर आई थीं, उस समय उसे हिंदुस्तान की बेटी कहा गया था. अब जब वह अपनी बेटियों की अस्मत बचाने के लिए सड़कों पर उतरी हैं, तो उसे जाट समाज का कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Molesting Case: महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाला IRS अधिकारी गिरफ्तार

पहलवानों के समर्थन में मुहिम: कृष्णा पूनिया ने कहा कि यह बेटियां देश की बेटियां हैं और उनके साथ अन्याय हुआ है. उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और इसको लेकर जो मुहिम चलाई है उसे आगे बढ़ाएंगे. बता दें कि पहलवानों को समर्थन करने के लिए पुनिया ने नंबर भी जारी किया है. 9053903100 इस नंबर पर मिस कॉल देकर पहलवानों को देश के लोग समर्थन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.