नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि दिन के वक्त धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा हो सकता है. रविवार की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ तूफान की संभावना
वहीं शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 10.02 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इसके अतिरिक्त हवा की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रहेगी. उधर बारिश से प्रदूषण में कुछ राहत मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह