ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जरूरतमंदों को खाना खिला रही 'किशोरी दाई शोध पीठ' संस्था - दिल्ली लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों के लिए एनजीओ 'किशोरी दाई शोध पीठ' मसीहा बन कर आई है. संस्था रोजाना जरूरतमंदों को खाना बांटने का काम कर रही हैं. खाना बांटने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी अच्छे से पालन किया जा रहा है.

Kishori dai shodh peeth ngo distributing food to needy in delhi during lockdown
जरूरतमंदों को खाना खिला रही 'किशोरी दाई शोध पीठ' संस्था
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पिछले 24 मार्च से जारी लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर और कम आय वाले लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. इन लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है चाहे वो सरकार हो या सामाजिक संगठन हो.

रोजाना खाना खिला रही 'किशोरी दाई शोध पीठ' संस्था

एनजीओ 'किशोरी दाई शोध पीठ' की ओर से दिहारी मजदूर, जरूरतमंदों और असहायों को पिछले कई दिनों से रोजाना भोजन बांंटा जा रहा हैं.

सामाजिक संगठन बांट रहा खाना

लॉकडाउन की वजह से मजदूरों और गरीबों की परेशानियों को कम करने के लिए जहां सरकार मुफ्त राशन और भोजन सामग्री का वितरण कर ही रही है, वहीं इस नेक काम में कुछ सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डेन एक्सटेंशन में 'किशोरी दाई शोध पीठ' की ओर से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को पिछले कई दिनों से रोज भोजन बांटा जा रहा है.


'मानवता ही परिचय है'

“मानवता ही परिचय है” नारे के तहत काम करने वाली संस्था 'किशोरी दाई शोध पीठ' के प्रमुख गंगा नारायण झा इन जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं, जिनकी बदौलत इन जरूरतमंदों को पिछले कई दिनों से लगातार खाना खिलाया जा रहा हैं. संस्था की ओर से जरुरतमंदों को रोजाना भोजन बांटा जा रहा हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गंगा नारायण झा ने बताया कि गरीबों को भोजन देने के इस पुण्य कार्य में साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है. ताकि इस नेक काम के साथ-साथ समाज और स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके. खाना लेने वाले लोग भी संतुष्ट हैं. वैश्विक आपदा की इस घड़ी में किशोरी दाई शोध पीठ भी अपने स्तर पर जनता की सहायता में लगी हुई है, ताकि कोई गरीब ,बेबस और लाचार इंसान भूखा ना रहे.

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पिछले 24 मार्च से जारी लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर और कम आय वाले लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. इन लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है चाहे वो सरकार हो या सामाजिक संगठन हो.

रोजाना खाना खिला रही 'किशोरी दाई शोध पीठ' संस्था

एनजीओ 'किशोरी दाई शोध पीठ' की ओर से दिहारी मजदूर, जरूरतमंदों और असहायों को पिछले कई दिनों से रोजाना भोजन बांंटा जा रहा हैं.

सामाजिक संगठन बांट रहा खाना

लॉकडाउन की वजह से मजदूरों और गरीबों की परेशानियों को कम करने के लिए जहां सरकार मुफ्त राशन और भोजन सामग्री का वितरण कर ही रही है, वहीं इस नेक काम में कुछ सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डेन एक्सटेंशन में 'किशोरी दाई शोध पीठ' की ओर से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को पिछले कई दिनों से रोज भोजन बांटा जा रहा है.


'मानवता ही परिचय है'

“मानवता ही परिचय है” नारे के तहत काम करने वाली संस्था 'किशोरी दाई शोध पीठ' के प्रमुख गंगा नारायण झा इन जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं, जिनकी बदौलत इन जरूरतमंदों को पिछले कई दिनों से लगातार खाना खिलाया जा रहा हैं. संस्था की ओर से जरुरतमंदों को रोजाना भोजन बांटा जा रहा हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गंगा नारायण झा ने बताया कि गरीबों को भोजन देने के इस पुण्य कार्य में साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है. ताकि इस नेक काम के साथ-साथ समाज और स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके. खाना लेने वाले लोग भी संतुष्ट हैं. वैश्विक आपदा की इस घड़ी में किशोरी दाई शोध पीठ भी अपने स्तर पर जनता की सहायता में लगी हुई है, ताकि कोई गरीब ,बेबस और लाचार इंसान भूखा ना रहे.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.