नई दिल्ली: ETV भारत पर कीर्ति आजाद ने कांग्रेस की गुटबाजी पर बेहद सोच समझकर जवाब दिया. गुटबाजी की बात से उन्होंने ना सिर्फ किनारा कर दिया, बल्कि ये कहा कि वो सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. दिल्ली कांग्रेस की गुटबाजी पर कीर्ति आजाद ने कहा कि मेरी किसी से बात नहीं हुई. मुझे नहीं पता मेरा नाम अध्यक्ष पद में था.
उनका ये भी कहना है कि मैं सबके साथ मिलकर काम करूंगा और सबके सुझाव लेकर सबके साथ चला जाएगा. कीर्ति आजाद ने ये भी कहा कि जैसे अर्जुन को चिड़िया की आंख दिखी, मुझे दिल्ली के चुनाव दिख रहे हैं.