नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस आलाकमान ने सुभाष चोपड़ा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, कीर्ति आजाद को कैम्पेन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है. चेयरमैन बनने के बाद ईटीवी भारत ने कीर्ति आजाद से एक्सक्लुसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने की बात की तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को सिर्फ ढिंढोरा पीटने वाला बताया.
'पूर्वांचलियों को वोट बैंक की वजह से लुभाया जाता है'
बता दें कि कीर्ति आजाद का नाम अध्यक्ष पद की दावेदारी में भी सामने आया था. ऐसे में अब वो चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं. पार्टी उन्हें पूर्वांचली चेहरा मान कर आगे लाई है. कीर्ति आजाद का मानना है कि राजधानी में पूर्वांचलियों को वोट बैंक होने के चलते लुभाया जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और बीजेपी लगातार पूर्वांचलियों को बेवकूफ बनाकर वोट पाती रही है. लेकिन कांग्रेस कमेटी ने पूर्वांचलियों के लिए काम किया है और आगे वाले दिनों में हम बेहतर काम करेंगे.