नई दिल्ली: दिल्ली में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए प्रेस रिलीज जारी किया. दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर उन्होंने सवाल उठाया है और दिल्ली सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर रिपोर्ट भी मांगी है.
लगभग हर अस्पताल में बदहाली: सचदेवा ने कहा कि दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में बुनियादी मशीनें काम नहीं कर रही हैं, मेडिकल जांचें बहुत कम हो रही हैं और दवाएं गायब हैं. सरकारी अस्पतालों की हालत दयनीय है. जीबी पंत जैसे अस्पतालों की खराब स्थिति सामने आई है. मरीजों को एमआरआई के लिए 39 महीने बाद की तारीख दी जा रही है. मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज दांत बदलने के लिए 13 महीने बाद की तारीख दे रहा है.
पूर्वी दिल्ली का जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल हो या फिर पश्चिमी दिल्ली का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हो या मध्य दिल्ली का एलएनजेपी अस्पताल, सभी में डॉक्टरों, बिस्तरों, पैरामेडिक स्टाफ, साफ-सफाई के अलावा हर जगह दवाओं की ही कमी है. अक्सर इन अस्पतालों में डॉक्टरों और मरीजों के परिचारकों के बीच झड़प भी होती रहती है.
जनता को कर रहे गुमराह: सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं दे नहीं पा रहे हैं और अब पंजाब के लोगों को गुमराह करने की भी कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में उनका स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और पंजाब के लोगों को सपने दिखा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब दिल्ली सरकार में सेवाओं की बदहाली या डॉक्टरों और दवाओं की कमी नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों को बताना की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की तरह पंजाब को भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी बेहद आश्चर्यजनक है.
ये भी पढ़ें: Ghazipur Landfill Site की ऊंचाई बढ़ने को लेकर BJP का हमला, कहा- केजरीवाल सिर्फ फोटो खिंचवाने जाते हैं
मोहल्ला क्लीनिक से दिल्लीवासी परेशान: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से दिल्लीवासियों को निराश कर रहा हैं और हम यह नहीं भूल सकते कि कैसे उन्हें कोविड काल के दौरान बंद कर दिया गया था. उस समय लोगों को पड़ोस की चिकित्सा सहायता की सबसे अधिक आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार द्वारा फैलाया गया भ्रष्टाचार दिल्ली सरकार के अस्पतालों के साथ-साथ मोहल्ला क्लीनिकों की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली BJP का दावा- सरकारी स्कूलों में नहीं होती है पढ़ाई, करीब एक लाख छात्रों ने छोड़ा स्कूल