नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोग चुनावी नजरिए से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि एक तरफ भाजपा लगातार इसका श्रेय ले रही है कि उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी इसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है कि उसने अनाधिकृत कॉलोनियों में खूब विकास के कार्य कराए हैं और इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने यह वीडियो संदेश जारी किया है.
समस्याएं दूर करने की बात
केजरीवाल ने इसमें कहा है कि आप कई सालों पहले दिल्ली आए थे, नौकरी ढूंढने के लिए. कच्ची कॉलोनियों में मज़बूरी में रहना पड़ा, क्योंकि पैसों की कमी थी. कच्ची कॉलोनियों से जुड़ी सड़क, गली, नाली, पानी, सीवर, बिजली, अस्पताल आदि से जुड़ी समस्याओं का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि बीते 5 साल में हमने इन्हें दूर करने का काम किया है.
वोट की ताकत से हुए काम
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हो सकता है आपके यहां भी ये सारे काम हो गए हों, या हो सकता है आपके यहां काम चल रहा हो, पर एक साल में ये सारा काम कम्पलीट हो जाएगा. इसके बाद केजरीवाल इन सभी कार्यों को वोट से जोड़ा है. उन्होंने कहा है कि ये सब मैं इसलिए कर पा रहा हूं, क्योंकि पिछली बार आपने अपने वोट से मुझे ताकत दी थी. 8 फरवरी को फिर से चुनाव है और मुझे यकीन है कि 8 तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर आप मुझे और काम करने की ताकत देंगे.
श्रेय की होड़
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी अपने चुनाव प्रचार में लगातार अनाधिकृत कॉलोनियों का जिक्र कर रहे हैं और उन्हें अधिकृत करने के मोदी सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि एक तरफ अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के भाजपा के श्रेय और दूसरी तरफ उन कॉलोनियों में केजरीवाल सरकार द्वारा कराए कार्यों के बखान में से जनता 8 फरवरी को किसके साथ खड़ी होती है.