नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को एक आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सख्ती के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केसेज में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन पिछली कोरोना लहर की तरह नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं, जो भी करने की जरूरत है कर रहे हैं. दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय ले रहे हैं. वहीं केंद्र के एक्सपर्ट्स के भी सम्पर्क में हैं. सीएम ने कहा कि केसेज कम होने से लोगों के बीच ढिलाई आ गई थी, लेकिन आज ट्रेसिंग और टेस्टिंग को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं. यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि लोग मास्क लगाकर रहें और कोरोना नियमों का पालन करें.
हर दिन एक-सवा लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम अभी हर दिन 30-40 हजार लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं. इस संख्या को बढ़ाकर एक से सवा लाख करेंगे. इसके लिए सिस्टम की कमियों को दुरुस्त किया जाएगा. वैक्सीन के प्रति लोगों की शंका दूर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन से कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैंने और मेरे माता-पिता ने वैक्सीन लगवा लिया है. सीएम ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी जो अभी 500 के करीब है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना 500 के पार: हरकत में सरकार, दिए सख्ती बढ़ाने के आदेश
केंद्र सरकार को लिख रहे चिट्ठीमुख्यमंत्री ने बताया कि वैक्सीनेशन का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा. अभी कुछ सेंटर्स पर 24 घण्टे वैक्सीन दी जा रही है. यह व्यवस्था अन्य सेंटर्स पर भी शुरू की जाएगी. हालांकि उन्होंने नए सेंटर्स खोलने में हो रही दिक्कत का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर्स को लेकर केंद्र सरकार को अपने पैरामीटर्स में ढील देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वे इसे लेकर केंद्र को चिट्ठी लिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: मंगलवार को 38 हजार वैक्सीनेशन, 27 हजार ने लिया पहला डोज
जो भी एलिजिबल हो सबको लगे वैक्सीन
सबसे पहले वैक्सीन बनाने के लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर वैक्सीनेशन में लीड के बावजूद फिर से देश में कोरोना बढ़ जाए. इसलिए सख्त नियमों में ढील दिए जाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रोडक्शन बढ़ गया है. इसलिए वैक्सीनेशन की पात्रता में ढील दी जानी चाहिए. कौन एलिजिबल है. इसकी जगह मेडिकल कंडीशन को देखते हुए इसकी सूची बननी चाहिए कि कौन एलिजिबल नहीं है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: मंगलवार को 38 हजार वैक्सीनेशन, 27 हजार ने लिया पहला डोज
तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन
जो भी वैक्सीन के लिए एलिजिबल है, उन सबके लिए वैक्सीनेशन खोल दी जानी चाहिए. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह व्यवस्था होनी चाहिए कि लोग आएं और वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर ये एलाउ कर दे और हमें वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई मिल जाए, तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.